विज्ञान समाज की उन्नति के लिए जरूरी-डॉक्टर सुचिता पाटेकर
विज्ञान समाज की उन्नति के लिए जरूरी-डॉक्टर सुचिता पाटेकर
विज्ञान प्रदर्शनी में 150 मॉडल हुए शामिल
(अकोला बातमी पत्र)
अकोला-स्थानीय रतनलाल प्लॉट स्थित उस्मान आजाद उर्दू हाई स्कूल तथा के एम असगर हुसैन जूनियर कॉलेज में उर्दू एजुकेशन सोसाइटी अकोला व बरार तालीमी कारवां के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन अकोला जिला शिक्षण अधिकारी डॉक्टर सुचिता पाटेकर के हाथों किया गया. खान मोहम्मद अजहर हुसैन की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में सैयद ईसहाक राही सीईओ शाह बाबू एजुकेशन सोसाइटी पातुर, मुफ्ती मोहम्मद अशफाक कासमी अध्यक्ष अली पब्लिक स्कूल, मोहम्मद फारूक सचिन फ्रेंड्स सोशल वेलफेयर सोसाइटी, मोहम्मद जाकिर अध्यक्ष इकरा स्कूल, मोहम्मद फाजिल अध्यक्ष सुफ़्फा इंग्लिश स्कूल,मुख्याध्यापक तस्कीन खान, मजहर खान, अकबर अली खान, आरिफ सर, लुबना मैडम, अरशद इकबाल खान,फिरोज खान, मोबीन खान, शाकिर अली प्रमुख अतिथि के तौर पर उपस्थित थे. जूनियर कॉलेज इंचार्ज प्राध्यापक मोहम्मद रफीक ने प्रस्ताविक भाषण में विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य और उसकी रूप रेखा को बयान किया. विज्ञान हमारे समाज की उन्नति के लिए बहुत जरूरी है और छात्राओं ने भी इसमें आगे आना चाहिए ऐसा प्रतिपादन डॉक्टर सुचिता पाटेकर ने रखा और छात्राओं के दरमियान जाकर अपने भाषण में वैज्ञानिक दृष्टिकोण क्या होता है इसे अलग-अलग उदाहरण देकर उपस्थितों की मार्गदर्शन किया.इसी तरह मुफ्ती अशफाक कासमी साहब ने बताया कि कुरआन में अल्लाह ने गौर व फिक्र करने का हुक्म दिया है जो वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देता है. सैयद इस्हाक राही ने विज्ञान प्रदर्शनी की सराहना करते हुए उपस्थितों का मार्गदर्शन किया और रिसर्च के प्रति प्रेरणा दी. सरफराज नवाज खान ने बरार तालीमी कारवां के उद्देश्य और उर्दू माध्यम के विद्यार्थियों की उन्नति के लिए किये जा ने वाले कामों पर रोशनी डाली. अध्यक्षीय भाषण में श्री खान मोहम्मद अज़हर हुसैन ने बताया कि आज के वक्त में भी भारत और पूरी दुनिया में मुसलमान विज्ञान तथा रिसर्च में अपना नाम रोशन कर रहे हैं लेकिन यह संख्या बहुत कम है.हमारे बच्चों को इसमें बढ़ चढ़कर आगे आना चाहिए और अपने अंदर छुपी प्रतिभाओं को सामने लाना चाहिए. हम आगे भी इसी तरह के आयोजन करते रहेंगे. कार्यक्रम का संचालन प्रा. मिर्जा खालिद रजा तथा आभार प्रदर्शन प्रा परवेज अख्तर ने किया. इस अवसर पर सहभागी विद्यार्थियों के अलावा प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे. इस अवसर पर उस्मान आजाद उर्दू हाई स्कूल, रूह अफजा खानम हाई स्कूल तथा के एम असगर हुसैन जूनियर कॉलेज के सभी शिक्षकों तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अथक प्रयास किया.