एटीएम का लुटेरा चढ़ा पुलिस के हत्थे
एटीएम का लुटेरा चढ़ा पुलिस के हत्थे
16 लाख 54 हजार की नगदी की थी पार
हरियाणा से एक आरोपी गिरफ्तार
अकोला-खदान पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले रिंग रोड परिसर में केशव नगर स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम को अज्ञात लुटेरों ने सहायता से काटकर 16 लाख 54 हजार तीन सौ रुपए पार कर दिए थे. यह सनसनीखेज घटना 5 जनवरी कि सुबह प्रकाश में आई थी. एसबीआई बैंक के शिकायतकर्ता एटीएम टेलर मैनेजर प्रफुल्ल सुरेश डवरे की शिकायत पर खदान पुलिस थाने में धारा 380, 427 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे ने तुरंत स्थानीय अपराध शाखा के दो दल तैयार कर अपराध की तलाश में छानबीन शुरू की थी. इस दौरान हरियाणा राज्य में इस मामले के आरोपी होने की जानकारी पुलिस को मिली थी जिसके बाद पुलिस में हरियाणा राज्य पहुंचकर एटीएम लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई में हरियाणा के 35 वर्षीय युसूफ खान आस मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया.
जिससे अपराध की घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई क्रेटा कार के अलावा 50 हजार नगद और ओप्पो कंपनी का मोबाइल इस प्रकार 12 लाख 60 हजार का मुद्दे माल जप्त किया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपने साथ अन्य आरोपियों की जानकारी दी. जिसमें सद्दाम माजिद, अत्ताउल्लाह खान, सलीम खान हनीफ खान और संजय यादव के नाम बताए हैं जो हरियाणा और राजस्थान के निवासी है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे, अप्पर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत, उपविभागीय पोलीस अधिकारी दूधगांवकर के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के थानेदार संतोष महल्ले, सहायक पुलिस निरीक्षक गोपाल ढोले, पुलिस उपनिरीक्षक गोपाल जाधव, पुलिस कर्मचारी गोकुल चौहान, खुशाल नेमाडे, लीलाधर खंडारे, मोहम्मद अमीर, मोहम्मद अंसार, सतीश पवार, अक्षय बोबडे, प्रवीण कश्यप ने की.