मुंबई की राज्यस्तरीय कॉन्फ्रेंस में अकोला के सामाजिक, शैक्षणिक कार्यो को सराहा गया


प्रा. मो रफीक और डॉ. जुबैर नदीम का प्रतिपादन




अकोला दी,२५ दिसंबर 

हाल ही में मुंबई में महाराष्ट्र माइनॉरिटी एनजीओ फोरम द्वारा आयोजित हुई सामाजिक संस्थाओं की राजस्त्रीय परिषद में अकोला से प्रा. मोहम्मद रफीक (अध्यक्ष, ब्रैनेक एज्युकेशन फाउंडेशन) और डॉ. जुबैर नदीम (अध्यक्ष,फ्लाईंग कलर्स एजुकेशन फाउंडेशन) को अतिथि वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया गया था। १७ और १८ दिसंबर को डॉ. ज़हिर काजी (अध्यक्ष,अंजुमन इस्लाम ट्रस्ट,मुंबई) की अध्यक्षता में अल्मा लतीफी हॉल, साबू सिद्दीक इंजीनियरिंग कॉलेज, भाईखल्ला, मुंबई में राज्य की सभी अल्पसंख्यक संस्थाओं की चौथी राज्यस्तरीय परिषद का आयोजन किया गया जिसमें राज्य और देश से बहुत सी नामवर हस्तियां मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे जिस मे समीर सिद्दीकी (आईएएस कोच,दिल्ली), मुबारक कापड़ी (मुंबई),मुफ्ती हारून नदवी (जलगांव),सलीम अलवारे (मुंबई),ज़रीना देशमुख (बीड),इरफान सय्यद (कराड), अहसान सय्यद (मुंबई), प्रा अशफाक खान (पंचगनी), अब्दुल गनी (नासिक), उजमा नाहिद (मुंबई) आदि का समावेश है।कॉन्फ्रेंस के पहले दिन अकोला के प्रा. मोहम्मद रफीक और डॉ. जुबैर नदीम के आधे आधे घंटे के विशेष लेक्चर रखे गए जिसमे प्रा. मोहम्मद रफीक ने अकोला में ब्रैनिक एज्युकेशन फाउंडेशन द्वारा विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तय्यारी कैसे करवाई जाती है इसपर अपनी बात रखी जबकि डॉ. जुबैर नदीम ने फ्लाईंग कलर्स एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित मेडिकल रिलीफ सेंटर पर पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रोजेक्ट पेश किया।इन कार्यो को देखने और सुनने के बाद राज्य भर से  आई हुई सभी सामाजिक, शैक्षणिक संस्थाओं ने अकोला पैटर्न को खूब सराहा और अपने अपने जिल्हो में इन कामों को शुरू करने का संकल्प लिया।इसी के साथ इस साल अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के साथ मिलकर अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए विविध स्पर्धाओं को आयोजित करने मे भी अकोला टीम की खूब प्रशंसा की गई। महाराष्ट्र माइनॉरिटी एनजीओ फोरम के संस्थापक अध्यक्ष जाकिर शिकलगर ने कहा की महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सक्रिय अकोला की टीम है जिनके कार्य आज पूरे राज्य के लिऐ ऐक मॉडल बन गए हैं और इन कार्यो को राज्य में फैलाने और शुरू करने का काम महाराष्ट्र माइनॉरिटी एनजीओ फोरम द्वारा किया जायेगा।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement