अली पब्लिक स्कूल के विधार्थियो की जिला स्तरीय स्पर्धा में कामयाबी
अली पब्लिक स्कूल के विधार्थियो की जिला स्तरीय स्पर्धा में कामयाबी
जिला अधिकारी कार्यालय तथा एमएमएनएफ का संयुक्त आयोजन
अकोला-18 दिसंबर जागतिक अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय अकोला तथा महाराष्ट्र माइनॉरिटी एनजीओ फोरम अकोला के संयुक्त तत्वधान में अल्पसंख्यको के अधिकार की जनजागृति के लिए "KNOW ABOUT YOUR RIGHTS" इस ऊददेश से 16 से 22 दिसंबर के दरमियान एक सप्ताह का आयोजन किया गया. इस सप्ताह में विविध स्पर्धाओं का आयोजन जिल्हा स्तर पर किया गया था जिसमे गट-अ के लिए भिंतिपत्र स्पर्धा, वक्तृत्व स्पर्धा और निबंध स्पर्धा का समावेश था. भिंतिपत्र स्पर्धा मे कक्षा 8वीं की ज़ूबिया सना साजिद खान ने द्वितय और कक्षा 8वी के हि आकिब खान आरिफ खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वक्तृत्व स्पर्धा में कक्षा 9वी की आसिया समन तनवीर खान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. निबंध स्पर्धा में कक्षा 9वीं की हि मुस्कान शमीम अंसारी ने पारितोषिक प्राप्त किया. इन सभी विधार्थियो को माननीय जिलाधिकारी नीमा अरोड़ा मैडम तथा मान्यवरो के हाथों 12 जनवरी को इनामात से नवाज़ा गया. इन विधार्थियो का आज शाला के अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद अशफाक कासमी, सचिव प्राध्यापक मोहम्मद रफीक तथा प्राचार्या समीन जोबिया मैडम के हाथों नगद इनाम देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर प्रा. सैयद मोहसिन अली, नौशीन हुसैन, कारी जावेद सिद्दीकी, नासिर खान सर, शोएब एहसान सर आदी प्रमुखता से उपस्थित थे.