आज शहर में बॉस्केटबॉल स्पर्धा का शुभारंभ

आज शहर में  बॉस्केटबॉल स्पर्धा का शुभारंभ



अकोला- जिला एमेच्यूअर बॉस्केटबॉल एसोसिएशन और जिला क्रीड़ा कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार 19 से शनिवार 21 जनवरी के दौरान 17 वर्ष आयु मर्यादा के लड़के लड़कियों की बास्केटबॉल स्पर्धा आयोजित की गई है. जिसकी जानकारी पत्रकार परिषद में दी गई. अकोला शहर शिक्षा के साथ ही खेल का हब बन रहा है. गुरुवार से अकोला शहर में बास्केटबॉल स्पर्धा का शुभारंभ किया जा रहा है. ईश्वर दा का उद्घाटन गुरुवार 19 जनवरी की सुबह 10 बजे न्यू इंग्लिश हाई स्कूल में हो रहा है. इस अवसर पर अकोला जिला एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष भाऊसाहब मांडवगने, जिला क्रीड़ा अधिकारी सतीश चंद्र भट्ट, न्यू इंग्लिश स्कूल के प्राचार्य माधव मुंशी आदि उपस्थित रहेंगे. इस स्पर्धा का अंतिम सामना शनिवार 21 जनवरी को खेला जाएगा. पुरस्कार वितरण शनिवार की शाम 4:बजे होगा. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में विधायक रणधीर सावरकर, जनता होम्योपैथिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ किशोर मालोकार प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. इस स्पर्धा में कुल 22 शैक्षणिक संस्थाओं की टीम शामिल हो रही है. यह स्पर्धा दिनभर चलेगी. इस पत्रकार परिषद में संगठन के अध्यक्ष विजय मालोकार, उपाध्यक्ष एडवोकेट शिरीष देशपांडे व पूरन गंगतीरे, प्रवीण कर्णावत, प्रदीप जोशी, सचिव स्वप्निल बनसोड, उदय हाथवलने, अंकुश ढोने, प्रभाकर गोपनारायण, सुनील वर्मा, अनीता गंगतीरे, आशीष बलोकार, कैलाश बोराले आदि उपस्थित थे.

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement