अकोला इलेक्ट्रिशियन एसोसिएशन का सम्मेलन संपन्न
अकोला इलेक्ट्रिशियन एसोसिएशन का सम्मेलन संपन्न
महमूद खान पठान की अध्यक्षता में लिया गया सम्मेलन
अकोला-15 जनवरी को अकोला इलेक्ट्रीशियन एसोसिएशन की स्थापना की गई थी. जिसमें ठाकुर और शहर के तकरीबन 400 इलेक्ट्रीशियन इस सभा में उपस्थित थे. इस सभा में सभी की सहमति से अकोला इलेक्ट्रीशियन एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में महमूद खान पठान का चयन किया गया. इसी के साथ उपाध्यक्ष करीम खान और राजेश कुकरकर का चयन किया गया था. सचिव पद पर साहिल पटेल की नियुक्ति की गई थी इसी के चलते 15 फरवरी को एसएस लोन में अकोला इलेक्ट्रीशियन एसोसिएशन का एक भव्य सम्मेलन दिया गया था जिसमें महमूद खान पठान ने अपने भाषण में इस कार्यक्रम को समर्थन देने के लिए अपार अतुल शक्ति वायर का भी शुक्रिया अदा करते हुए अकोला इलेक्ट्रीशियन एसोसिएशन के महत्व पर प्रकाश डाला.
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिशियन अपना पूरा जीवन खतरे में डालकर काम करता है और कभी उसके जीवन पर किसी भी प्रकार का खतरा हाय तो कोई भी उसे सहायता नहीं करता है. इसे देखते हुए अब उनके अधिकार की बात यूनियन द्वारा की जाएगी क्योंकि हमारी एकता हमारी ताकत है. किसी भी इलेक्ट्रीशियन पर किसी भी प्रकार की आती है तो यह यूनियन उन्हें हर संभव सहायता करेगी. उन्होंने आगे कहा कि अब अकोला इलेक्ट्रीशियन एसोसिएशन के हर एक इलेक्ट्रिशियन भाई को चाय गवर्नमेंट का फायदा हो रिया दुकानदार से हरे कृष्ण भाई को उसका अधिकार बराबर मिलेगा और जो भी महाराष्ट्र गवर्नमेंट की स्कीम होती है उसको अकोला इलेक्ट्रिशियन एसोसिएशन से आप तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि अकोला इलेक्ट्रीशियन एसोसिएशन आपको हर काम में आपकी सहायता करेगी. उपाध्यक्ष करीम खान एवं राजेश कुकरकर ने बताया कि इस यूनियन को किस तरह से मजबूत करना है इसके लिए सभी सदस्यों की जरूरत है. इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व उपमहापौर हाजी रफीक सिद्दीकी, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रावणकर, एमएसईबी के लोनकर साहब, अपार वायर के मैनेजर शाहरुख खान, सैयद नासिर जावेद खान पठान, विक्की भाई, रशीद खान लोधी, अब्दुल्ला भाई, आमिर खान पठान, अंसार शेख जुबेर पहलवान मौजूद थे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के सभी सदस्य मोहम्मद इरशाद, सहायक सचिव शाहनवाज अहमद, मोहम्मद इकबाल अहमद अली, तेलुगूटे सर, बाबर खान, अब्दुल मकबूल शोएब अहमद मुन्ना मामू राजू भाई एजाज अहमद इमाम भाई शेख साबिर धनंजय भाऊ आदि उपस्थित थे।