रोटरी क्लब अकोला के अध्यक्षपद पर सीए घनश्याम चांडक तथा सचिव प्रेमकिशोर चांडक
रोटरी क्लब अकोला के अध्यक्षपद पर सीए घनश्याम चांडक तथा सचिव प्रेमकिशोर चांडक
अकोला-सामाजिक सेवा कार्य मे सदा सक्रिय रोटरी क्लब ऑफ अकोला की सन २०-२१ के लिये कार्यकारणी गठित होकर क्लब के अध्यक्ष के रूप में सीए घनश्याम चांडक एव सचिव के पद प्रेमकिशोर चांडक कामकाज देखेंगे.
नूतन कार्यकारणी का सामाजिक अंतर रखते हुये पदग्रहण स्थानीय खेळकर नगर परिसर मे ऑनलाईन पद्धती से सहायक प्रांतपाल अतुल चौधरी की प्रमुख उपस्थिती मे बडे उत्साह से संपन्न हूवा. समाजसेवी सौ निशा नवलकिशोर टावरी मुख्य अतिथी के रूप में उपस्थित थी. इस पदग्रहण समारोह का प्रारंभ स्नेहल दोशी के ‘इतनी शक्ती देना दाता’ इस गीत से हुवा. तो आशा निकते ने प्रबोधन विचार व्यक्त किये.निवर्तमान अध्यक्ष उदय वझे ने गत वर्ष का बौरा प्रस्तुत किया. नूतन कार्यकारणी मे अध्यक्ष घनशाम चांडक, सचिव प्रेमप्रकाश चांडक, उपाध्याक्ष गिरीश नानोटी, कोषाध्यक्ष विनय पिंपरकर,. प्रमोद कराळे, डा आशा निकते, किशोर मालाणी,. जगन्नाथ कराळे, सुधीर रांदड, श्रीकांत पडगीलवार,. गिरीश धाबलीया, गणेशराव देशमुख, डॉ. सत्येन मंत्री,विजय ठाकरे, डॉ. मीनाक्षी मोरे, जयेश सदावर्ते, डॉ. शामकुमार हांडे,किरण कुलकर्णी आदी को सम्मीलीत किया है. प्रांतपाल शब्बीर शाकीर, ज्येष्ठ धन्वंतरी डॉ. नानासाहेब चौधरी, श्रीकिसन अग्रवाल,हनुवाडीकर,संदीप दोषी ने नूतन कार्यकारणी को शुभेच्छा बहाल कर रचनात्मक सेवा कार्य करने का आवाहन किया. वर्ष तक सभी सदस्य ‘सात वचनी रचनात्मक उपक्रम’ चलाकर सेवा कार्य को गती प्रदान करने का आशावाद नूतन अध्यक्ष घनश्याम चांडक ने व्यक्त किया. इस अवसरपर छात्रो को स्कूल साहित्य शालेय वितरित किया गया एव राष्ट्रिय औषधी गीलोय का वितरण किया गया. संचालन सौ स्नेहल दोशी ने एव आभार डॉ. शामकुमार हांडे ने माने.
इस अवसरपर लोकेश चांडक, श्रेयस चांडक ने ऑनलाईन प्रस्तुतीकरण की व्यवस्था सभाली. आज के इस सर्वव्यापी महामारी के समय में ऑनलाईन पदग्रहण कर रोटरी क्लब ऑफ अकोला ने एक उत्कृठ मिसाल कायम की.