इनरव्हील क्लब ऑफ क्वीन्स की अध्यक्षा बनी जागृती लोढीया

इनरव्हील क्लब ऑफ क्वीन्स की अध्यक्षा बनी जागृती लोढीया
१२ जुलाई को कार्यकारणी का पदग्रहण समारोह..

अकोला-रचनात्मक सेवा कार्य मे सदा सक्रिय महीलाओके इनरव्हील क्लब ऑफ अकोला क्विन का पदग्रहण समारोह दि.१२ जुलाई को स्थानीय बालाजी नगर परिसर मे आयोजित किया गया है. डिस्ट्रिक्ट चेअरमन  मीनल लाठी, डिस्ट्रिक्ट आयएसओ पद्मा गोयनका, आयडीपीसी वैजयंती पाठक,पिडीसी वीणा वाघेला की उपस्थिती मे क्लब के नये अध्यक्ष के रूप में सौ.जागृती प्रकाश लोढीया अपना कार्यभार स्वीकारेंगी.क्लब के सचिव पद पर स्नेहा चावला तथा कोषाध्यक्ष पद पर प्रेरणा थावरानी कामकाज देखेंगी. निवर्तमान अध्यक्षा प्राची खंडेलवाल नूतन अध्यक्षा सौ. लोढीया को पदभार सोपेंगी. नूतन कार्यकारणी मे उपाध्यक्ष के रूप में तेजल मेहता, आयपीपी प्राची खंडेलवाल, आयएसओ अनुराधा अग्रवाल, सीसी फातेमा हिरानी,कार्यकारी सदस्य के रूप में नेहा गुप्ता, काजल जसूजा, एकता अग्रवाल,सोनल संकलेचा,दिपाली जस्मतिया,रीचा चिमा,  क्लब एडवायझर पिपी संजना तोष्णीवाल, सीसी सीसी पिंकी हिरानंदानी,तांत्रिक समन्वयक डॉ. सुरभी केशवानी आदीं को सम्मीलीत किया गया है.
इस दौरान १ जुलाई को आंतर जिला प्रकल्प अंतर्गत गुजरात के नवसारी के डिस्ट्रिक्ट ३०६ के इनरव्हिल क्लब को साथ लेकर सौ.जागृती लोढीया ने स्थानीय मूकबधिर एव मतिमंद पाचसौ बालको को चार स्टडी टेबल, खीलोने, कपडे एव उनी कंबल भेट दिये.इस अवसर पर नवसारी इनरव्हील की अध्यक्षा आशा शाह, आयपीपी अंजना नायक,पीपी रक्षा पटेल आदी पदाधिकारी उपस्थित थे.
            इनरव्हील क्वीन की सभी महिला सदस्या ने इस पदग्रहण समारोह मे सामाजिक अंतर का ध्यान रखते हूये उपस्थित रहने का आवाहन किया गया.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement