मनपा के दोषी अधिकारियो पर कारवाई करने की मांग
मनपा के दोषी अधिकारियो पर कारवाई करने की मांग
विधायक बाजोरिया एव आयुक्त को दिया निवेदन
अकोला-कोई भी शैक्षिक अहर्ता न रहते हुये मनपा के बडे पद प्राप्त कर अपने पद का भ्रष्ट मार्ग से गैर व्यवहार करनेवाले अधिकारी अमरावती आयुक्त एव जिलाधिकारी के अहवाल मे दोषी सिद्ध होने से उन्हे निलंबित कर उनपर फौजदारी अपराध दर्ज करने की मांग प्रभाग ९ के नगरसेवक एव स्थायी समिती सदस्य शशिकांत चोपडे ने विधायक गोपीकिसन बाजोरिया तथा मनपा आयुक्त को लेखी निवेदन देकर की हैं.
मनपा को साहित्य सप्लाय करनेवाले मक्सिन कॉर्प.ने दिये तक्रार के संदर्भ से मनपा के तत्कालीन प्रभारी आयुक्त उत्कर्ष गुटे,अग्निशमन अधिकारी रमेश ठाकरे,पूर्व सहा.आयुक्त राजेंद्र घनबहादुर,पूर्व नगर सचिव महादेव वाघाळकर,पूर्व अग्निशमन अधिकारी प्रकाश फुलंबकर ये अधिकारी अमरावती आयुक्त एव जिलाधिकारी के जांच मे दोषी पाये गये. इस संदर्भ मे मनपा आयुक्त ने इस अहवाल के मद्देनजर दोषी
अधिकारियो पर कार्यवाही करने के आदेश अपने अधिनस्त अधिकारियो को दिये थे.मात्र अबतक इस आदेश का अंमल न होने की बात निवेदन मे कही गयी है. अग्निशमन अधिकारी ठाकरे का पद चतुर्थी श्रेणी का होने पर भी वे अधिकारी के तोर पर कार्य कर रहे थे.तो फुलंबकर अग्निशमन विभाग के पूर्व विभाग प्रमुख होने पर उन्होंने कोई भी अधिकार न रहते हुये पन्नास हजार रुपये निकालकर फिजुलखर्ची करने का आरोप निवेदन मे किया गया हैं. दिं.५ दीसबर २०१९ को अमरावती आयुक्त ने तत्कालीन प्रभारी आयुक्त उत्कर्ष बुटे, अग्निशमन अधिकारी रमेश ठाकरे दोषी होने का अहवाल जारी कर मनपा प्रसासन ने इन दोषींयो पर फौजदारी कारवाई करने का आदेश दिया था. किंतू अबतक कोई भी कार्यवाही नहीं की.ऐसा नगरसेवक चोपडे ने निवेदन मे कहा हैं.विधायक बाजोरिया ने इस प्रकरण को सदन मे प्रस्तुत कर मनपा के अधिकारियो के काले कारनामे उजागर करने का आवाहन किया है.
Karvahi honi chahiye....Fir darj Karo adhikariyon pe.