भारत नगर की समस्याओ का पालकमंत्री को दिया निवेदन

 भारत नगर की समस्याओ का पालकमंत्री को दिया निवेदन
       पालकमंत्री को निवेेेदन देते समाजसेवक नौशाद खान 

अकोला:- महानगर के अकोट फाईल परिसर के प्रभाग क्रं 1   भारत नगर एव रफिक नगर मे स्वच्छता एव नालियो की भीषण समस्या अनेक वर्ष से निर्माण होने से इसका असर नागरिको के स्वास्थ्य पर हो रहा है.प्रशासन ने इन बस्तीयो मे नाली निकासी एव स्वच्छता के काम इस कोविड महामारी मे युधस्तर पर करने की मांग अकोट फाईल के समाजसेवक नौशाद खान एव नागरिको ने पालकमंत्री बच्चुभाऊ कडू को निवेदन देकर की है.
शनिवार को पालकमंत्री ना.कडू को दिये गये निवेदन मे भारत नगर एव रफिक नगर के नागरी समस्याओ का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया.सन २०१७ मे यह क्षेत्र मनपा मे ग्रामपंचायत से तोडकर जोड दिया गया.तबसे अबतक कसी भी मनपा एव महसूल अधिकारी अथवा नगरसेवक ने यहा आकर इस समस्याओ का निराकरण नहीं किया है.नरक जैसी यातना यहा के नागरिक झेल रहे हैं.गंदे पानी की निकासी सार्वजनिक नालीया नही होने से नागरिको के घर तक गंदा नालियोका पानी आ रहा हैं.बरसात मे तो एक पैर किचड मे रखकर यहा चलना पडता हैं.पक्की सडके,सार्वजनिक शौचालय, हॉस्पिटल ,सार्वजनिक मैदान कोई भी सुविधा मनपा ने यहा उपलब्ध नही की है,जगाह जगह गड्डे होने से उसमे गंदा पानी जमा हो रहा है, जिससे नागरिको मे बिमारिया एव संक्रमण बढ रहने की बात निवेदन मे की गयी है.इस संदर्भ मे अनेक बार मनपा प्रशासन को निवेदन देकर इन समस्याओ को तुरंत सुलझाने का नागरिको ने आवाहन किया था. किंतू अबतक मनपा प्रशासन ने इस ओर ध्यान नही देने से कृपया इस परिसर मे विजिट परिसर का निरीक्षण कर तुरंत नागरी समस्या हल करने का आवाहन निवेदन मे किया गया.नौशाद खान के अगुवाई मे दिये इस निवेदन के अवसर पर युनुस ठेकेदार,मेहताब शाह,शौकत अली,हक़ीमभाई रेडिमेड़वाले,इरशाद अहमद,शेख वजीर,शेख मेहबूब,अजहर खान,असलम शाह,समिर खान,हुसेन खान लीडर,शेख अय्यूब कुरैशी,मोहम्मद शोहरत,असलम खान,रजा किरानावाला,समिर खान,कसमभाई समेत भारत नगर के बहुसंख्य नागरिक उपस्थित थे.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement