व्याळा मे आंबेडकर फोरम की ओरसे जरुरतमंदो को अनाज वितरण
व्याळा मे आंबेडकर फोरम की ओरसे जरुरतमंदो को अनाज वितरण
अकोला- गत तीन महिनो से कोरोना महामारी से निर्माण हुये लॉकडाऊन से ग्रामीण अंचल के गरीब वर्ग के जीवन का प्रश्न निर्माण हुवा हैं.काम एव मजदुरी न होने से आर्थिक विवंचना निर्माण हुयी हैं. एैसे वर्ग का ग्रामीण क्षेत्र मे प्रमाण ज्यादा हैं. इसलिये सामजिक दायित्व निभा रहे एव सामजिक सेवा कार्य मे सदा सक्रीय डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर सोशल फोरम की ओरसे बालापूर तहसील के व्याळा ग्राम मे जरुरतमंदो को मुफ्त अनाज एव जीवनावश्यक साहित्य वितरित किया गया.
राज्य के काँगेस समिती के प्रदेश कार्याध्यक्ष,पक्ष के केंद्रीय अनू. जाती इकाई अध्यक्ष, राज्य के ऊर्जा मंत्री तथा जिले के संपर्क मंत्री ना.नितिन राऊत के सौजन्य से यह आयोजन संपन्न हुंवा.इस वितरण कार्यक्रम के प्रमुख अतिथी के रूप में काँग्रेस के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद डोंगरे,अनुसूचित जाती विभाग के जिला कार्याध्यक्ष आनंद वानखडे, बालापुर तालुका यू.का पदाधिकारी अभिलाष तायडे एव फोरम के अध्यक्ष, आयोजक उज्वल अंभोरे आदी उपस्थित थे. मान्यवरों के हाथो इस अवसर पर व्याला के जरुरतमंदो को अनाज वितरण कर अपना सामाजिक दायित्व पूर्ण किया.इस किट मे आटा, चावल,तेल, सक्कर आदी साहित्य संमिल्लीत था.फोरम की ओरसे अनवरत एैसे उपक्रम चलाने की जानकारी अंभोरे ने इस अवसर पर दी. प्रमुख अतिथी के रूप में उपस्थित अनु. जाती.इकाई के जिला कार्याध्यक्ष आनंद वानखडे ने फोरम के इस उपक्रम की तारीफ कर अनु.जाती इकाई के प्रदेशाध्यक्ष विजय अंभोरे के मार्गदर्शन मे जिले मे काँग्रेस के अनुसूचित जाती इकाई का कार्य जोरो पर शुरू किया जायेंगा. मागासवर्गीय युवको ने इस इकाई मे सम्मिल्लीत होकर सामाजिक विकास करने का आवाहन किया.
इस अनाज वितरण मे अनिल गिऱ्हे,गौतम वानखडे,दिनेश खोब्रागडे,मंगेश वानखडे,रमेश काळबागे,संघपाल इंगळे समेत आंबेडकर सोशल फोरम के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एव जरुरत मंद ग्रामवासी उपस्थित थे.