नेचर्स लवर्स ग्रुप ने तापडिया नगर मे लगाये वृक्ष
नेचर्स लवर्स ग्रुप ने तापडिया नगर मे लगाये वृक्ष
अकोला..पर्यावरण विकास क्षेत्र मे सक्रिय स्थानीय तापडिया नगर परिसर के नेचर्स लवर्स समूह ने पर्यावरण दिन मनाते हुये परीसर मे सामूहिक वृक्षारोपण किया.
तापडिया नगर गल्ली नंबर चार मे कार्यरत इस युवा समूह के युवाओने बाजार से विविध जात के पंधरा पौंधे लाकर अपनी मेहनत से परिसर के परिसर के जगह मे गड्डे खोदकर सामूहिक वृक्षारोपण किया. लॉकडाऊन के इस करोना संकट मे युवको ने सामूहिक संकल्प कर लगाये गये वृक्षो का संवर्धन करने का प्रण किया. सामाजिक अंतर को निभाते हुये यह दिन मनाया गया..महानगर की सुंदरता एव पर्यावरण रक्षण हेतू समूह एैसे उपक्रम बडी संख्या मे इस बरसात मे चलाने की जानकारी इस समय दी गयी.समाजसेवी नंदकिशोर बुधाईकर तथा परिवार न्यायालय के
प्रबंधक पी.पी.देशमुख के मार्गदर्शन मे इस वृक्षारोपण कार्यक्रम मे एड. षन्मुख देशमुख,इंजी.महेश पारधी,गणेश फोकमारे, इंजि.आदित्य वानखेडे,ओम बुधाईकर,शशांक मोरे,शंतनु मोरे,विपुल गीरे,आदित्य गिरे,पृथ्वी अग्रवाल,कुणाल चव्हाण आदी युवक उपस्थित थे.