बालक यश जैन आंतरराष्ट्रीय जैन टॅलेंट प्रतियोगिता मे सर्वोत्कृष्ट
बालक यश जैन आंतरराष्ट्रीय जैन टॅलेंट प्रतियोगिता मे
सर्वोत्कृष्ट
अकोला-करोना के लॉकडाऊन मे अ.भा. जैन युवा फेडरेशन एव सर्वोदय अहिंसा इस संस्था की ओरसे बालको के सुप्त कलागुण को बढावा मिलकर उनकी कला साकार हो.इस उद्देश से आयोजित आंतरराष्ट्रीय ऑनलाईन प्रकल्प निर्माण टेलेंट प्रतियोगिता मे स्थानिय जुना राधाकिसन प्लॉट परिसर का नऊ वर्षीय यश उत्कर्ष जैन इस बालक ने सर्वोत्कृष्ट यश संपादन कर महानगर का नाम गतिमान किया.
अ.भा.जैन युवा फेड.एव सूर्योदय अहिंसा के संयुक्त तत्वाधन मे जैन समाज के विविध क्षेत्र मे रुची रखने वाले प्रतिभावानो के लिये आंतरराष्ट्रीय जैन गॉट टॅलेंट यह ऑनलाईन प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी.इस प्रतियोगिता मे भारतसहित अमेरिका, कॅनडा, दुबई, सिंगापूर ,नैरोबी आदीं देश के तकरीबन 1200 प्रत्याशियो ने सहभाग किया था. इस जैन गाट टेलेंट प्रतियोगिता मे यश जैन ने अपनी विलक्षण प्रतिभा प्रदर्शित कर प्रकल्प निर्माण टॅलेंट' श्रेणी मे १००८ भगवान महावीर स्वामी पर आधारित प्रकल्प साकार कर सभी को अचंभित किया. उसका यह प्रकल्प इस ऑनलाईन प्रतियोगिता मे राष्ट्रीय पुरस्कार का विजेता रहा. रुपये पाच हजार एव प्रशस्तीपत्र इस पुरस्कार का स्वरूप है. प्रभात कीड मे कक्षा चौथी मे पढ रहे यश को बचपन से ही कलागुण मे रुची होकर वह उत्कृष्ट कला साकार करते रहता है.इस पुरस्कार के लिये बालक यश को पिता उत्कर्ष जैन एव माता नमिता जैन का यथोचित मार्गदर्शन मिला. यश की इस उपलब्धि पर उसका रितेश देवलसी,सुयोग जोहरापुरकर, उन्नती नगरनाईक,विशाल नगरनाईक, सुमित डोणगावकर, आकाश महाजन आदीं ने स्वागत किया.