कास्तकारो को तुरंत कर्जा एव बीज मुहैय्या करवाए

कास्तकारो को तुरंत कर्जा एव बीज  मुहैय्या करवाए

काँग्रेस अनुसूचित जाती विभाग ने विविध विषयों पर दिया पालकमंत्री को ज्ञापन

अकोला-बरसात शुरु हो रही है. ईससे कास्तकारो की बुवाई की धामधूम शूरू हो गयी है. आस्मानी संकट से कास्तकार दुःखी होकर आर्थिक कंगाल हुवा है.गत समय के कर्ज माफी का लाभ भी ऊसे मिला नही है. इस बूवाई के मौसम मे खेती की मशागत हेतू  तत्काल कर्ज,बीज खाद उपलब्ध कर कास्तकारो की समस्याये दूर करने की मांग काँग्रेस महानगर अनुसूचित जाती विभाग ने पालकमंत्री ना. बच्चुभाऊ कडू को ज्ञापन देकर की.
एकतरफ आस्मानी संकट तो दुसरी तरफ करोना संकट 
 के दुधारी मार से कास्तकार वर्ग की आर्थिक समस्या  बढ गयी है.सभी व्यवहार बंद हुये है.इसलीये इस गंभीर विषय की ओर ध्यान देकर कास्तकार वर्ग को तुरंत कर्ज प्रदान करने की मांग ज्ञापन मे की गयी है.
उसी प्रकार से छात्रो के केंद्र शासन के स्वाधार  योजना की स्कॉलरशिप अबतक छात्रो के बँक खाते मे नहीं गयी है. इससे छात्रो मे तीव्र असंतोष निर्माण हूवा है.शासन ने सन २०१९-२० की स्कॉलरशिप शिष्यवृत्ती तुरंत देने की मांग भी पालकमंत्री ना.कडू को की गयी. स्वाधार योजना के  छात्रो की मेरिट लिस्ट जाहीर होकर  काफी समय हुवा है. सामाजिक न्याय विभाग ने इस संदर्भ मे कोई कार्यवाही नही की है.प्रथम वर्ष के छात्रो का अंतिम वर्ष समाप्त हो रहा है. तथा करोना संकट से  ग्रामीण एव शहरी छात्रो को आर्थिक समस्याओ का  सामना करना पड रहा है. इस विषय की ओर तुरंत ध्यान देकर  छात्रो की यह आर्थिक समस्या दूर कर उनके बँक खातो मे स्वाधार योजना की स्कॉलरशिप डालनें की मांग विभाग ने अपने ज्ञापन मे की है.काँग्रेस अनु.जाती विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा राज्य के ऊर्जा मंत्री ना.नितीन राऊत, विजय अंभोरे,प्रदेशाध्यक्ष अनु जाती विभाग एव भाई प्रदीप अंभोरे के मार्गदर्शन मे दिये 
 निवेदन के समय मनपा विरोधी पक्ष नेता साजिद खान पठाण, प्रदेश समन्वयक महेंद्र गवई, प्रदेश समन्वयक जितेंद्र बगाटे, अनुसूचित जाती विभाग के जिला कार्याध्यक्ष आनंद वानखडे, भूषण गायकवाड,शहर अध्यक्ष आकाश शिरसाट,सुनील वानखडे,युसुफ भाई,राजीव ईटोले एव अन्य काँग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement