करोना निर्मूलन मे गुजरात अंबुजा के कर्मचारियो का आर्थिक योगदान
करोना निर्मूलन मे गुजरात अंबुजा के कर्मचारियो का आर्थिक योगदान
अकोला-किसी भी राष्ट्रीय एव प्रादेशिक संकट मे सामाजिक दायित्व को ध्यान मे रखकर सेवा के लिये तन,मन,धन से सक्रीय स्थानिय गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट लिमी.के कर्मचारियो ने करोना व्हायरस आपत्ती निर्मूलन हेतू गठित मुख्यमंत्री राहत कोष,कोविड 19 मे अपने एक दिन के वेतन के रूप में 84276 रुपये का आर्थिक योगदान दिया.
करोना संकट मे अंबुजा के कर्मचारियो ने अपने सामूहिकता का प्रदर्शन कर आये संकट का ध्यान रखकर अत्यावश्यक अन्न साहित्य सेवा कार्य के रूप मे लॉकडाऊन मे कठीण परिश्रम से तेल उत्पादन कर संपूर्ण विदर्भ मे वितरित कर नागरिको की मांग पूर्ण कर अपना सामाजिक दायित्व पूर्ण किया.
गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट लिमी.के अध्यक्ष ब्रिजमोहन चितलांगे के हाथो तथा डीजीएम उत्पादन, मनोज मालोदे, एजीएम कमर्शियल दिलीप अग्रवाल आदीं की उपस्थिती मे कर्मचारियो से संकलित 84276 रुपये का धनादेश जिलाधिकारी जितेंद्र पापलकर को सुपूर्द किया गया. इस अवसरपर निवासी उपजिलाधिकारी प्रा.संजय खडसे उपस्थित थे.
ब्रिजमोहन चितलांगे के माध्यम से साकार इस उपक्रम मे गुजरात अंबुजा मे विविध पदोपर कार्यरत 92 कर्मचारियोने अपना एक दिन का वेतन राज्य के स्वास्थ के लिये बहाल किया. चीतलांगे ने इस उपक्रम के लिये कर्मचारियो का स्वागत कर इस संकट मे कर्मचारी अपने सामजिक दायित्व को समझकर इस दृष्टीसे कार्य कर रहे हैं. यही चाह प्रत्येक कर्मचारियो ने
रखनी चाहिए ऐसी मंशा जताई. करोना संकट मे नागरिको ने अपने घर रहकर लॉकडाउन का पूर्ण पालन करने का आवाहन किया.इस अवसरपर जॉर्ज जॉन,अनिल जोशी,मनोज ठाकूर,राजेंद्र शर्मा,प्रकाश तिवारी, धिरज पारिख,रवी उज्जनकर,नरेश मिश्र,शाम चोपडे , गजेंद्र हाडा, राजेंद्र सोलंकी,दादाराव चोपडे, भोजराज घोडे,महेश गौर ,वीरेंद्र चितलांगे,गिरीश शर्मा आदी कर्मचारी उपस्थित थे.गुजरात अंबुजा के कर्मचारियो के इस सामाजिक सेवा एव आर्थिक योगदान का कामगार जगत मे सर्वत्र स्वागत हो रहा है.