मास्क ना लगाने पर वसूला जुर्माना
मास्क ना लगाने पर वसूला जुर्माना
जावेद इनामदार की कारवाई
गोंदया-कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार गोंदया के एकोडी बस स्टेंड के पास खंड विकास अधिकारी जावेद इनामदार ने अपने दल के साथ दुपहिया,चौपहिया वाहनों पर बिना मास्क लगाए घुम
रहे ८० से ८५ लोगो पर कारवाई कर प्रति व्यक्ति से १०० रुपये का जुर्माना वसूला उन्हें निर्देश दिए की मास्क पहनकर ही वाहन चलाए इस समय सरपंच रवी पटले,पंस सदस्य जे.पी.बिसेन,पुलिस पटेल दिलीप रिनाइत,पुलिस कर्मी परधी, बावनकर,ग्रांप कर्मचारी मुनश्वर सोनेवाने,राजेश पाटील,आदि उपस्थित थे.