एनएसयूआय की परीक्षा के संदर्भ मे राज्यपाल हटाव मुहीमजिलाधिकारी को दिया गया निवेदन
एनएसयूआय की परीक्षा के संदर्भ मे राज्यपाल हटाव मुहीम
जिलाधिकारी को दिया गया निवेदन
अकोला.. राज्यभर के महाविद्यालयीन छात्रो की अंतिम वर्ष की परीक्षा रद्द करने के मुख्यमंत्री के सकारात्मक निर्णय को विरोध दर्शाकर करोना संकट मे पुनः परीक्षा लेनेपर आमादा होकर लाखो छात्रों के जान से खेलनेवाले राज्य के राज्यपाल भगतसिंह कोशियारी को हटाने की मांग एनएसयूआय ने राष्ट्रपती को निवेदन भेजकर की है.इस संदर्भ मे एनएसयुआय ने राज्यभर राज्यपाल गो बॅक की मुहीम प्रारम्भ की है.
प्रदेश विद्यार्थी काँग्रेस एनएसयूआय के प्रदेश अध्यक्ष अमीर शेख तथा एनएसयूआय के प्रदेश महासचिव आकाश कवडे के मार्गदर्शन मे अकोला जिला विद्यार्थी काँग्रेस एनएसयूआय ने जिलाधिकारी को निवेदन प्रस्तुत किया गया. अंतिम वर्ष के छात्रो की परीक्षा रद्द करने का मुख्यमंत्री का निर्णय स्वागत था. जिससे छात्रो का साल बरबाद नही हो सकता था. करोना संकट को ध्यान मे रखकर किया यह निर्णय उचित था. किंतू राज्यपाल ने शासन के इस निर्णय का विरोध कर छात्रो को अंधकार मे डालने का कार्य किया है.कोरोना के पार्श्वभूमीपर परीक्षा लेना कितना घातक है. यदी करोना महामारी मे परीक्षा ली गयी और छात्रो के जान को खतरा निर्माण हूवा तो क्या राज्यपाल जिम्मेदारी लेंगे क्या ? ऐसा प्रश्न निवेदन मे उपस्थित किया गया.
जिला एनएसयूआयने राज्यपाल के इस रवैय्ये का निषेध कर उनके बदली की मांग की है.इस संदर्भ मे राज्यस्तर पर राज्यपाल गो बॅक अभियान शुरू किया गया एैसी जानकारी निवेदन मे दी है.इस हेतू हर एक जिले मे जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपतींको ज्ञापन प्रेषित किये जा रहे हैं. जिलाधिकारी को एनएसयूआय के जिलाध्यक्ष अंकुश पाटिल के नेतृत्व मे सामाजिक अंतर को रखते हुये निवेदन दिया गया.
इस अवसर पर अक्षयर,कुणाल झांबरे,ऋषिकेश जामोदे, अमोल थुकेकर, आंनद देशमुख आदी कार्यकर्तागण उपस्थित थे.