कृषी नगर मे प्रतिकारशक्ती बढानेवाली दवाई का वितरण
कृषी नगर मे प्रतिकारशक्ती बढानेवाली दवाई का वितरण
अकोला-जिला काँग्रेस कमिटी के अनुसूचित जाती विभाग की ओरसे स्थानीय कृषी नगर के कंटेन्टमेंट झोन परिसर मे नागरीको की रोग प्रतिकार शक्ती
बढाने हेतू असेरनिक तीस यह होमिओपॅथी दवाईया वितरित की गयी.
जिला प्रशासन एव रेडक्रॉस सोसा.के सहयोग से तथा आयुष मंत्रालय पुरस्कृत इन दवाईयो के वितरण को परिसर के नागरिको का उस्फुर्त प्रतिसाद मिला.
गत अनेक दिनो से इस परिसर.मे कोरोना के अनेक मरिज मिले थे. इस संदर्भ मे नागरिको को रोग प्रतिकार शक्ती की दवाईया मिलकर वे इस रोग से संक्रमित न हो इस भावना से काँग्रेस के अनुसूचित जाती विभाग ने यह उपक्रम प्रारंभ कर अपना सामाजिक दायित्व बखुबी निभाया.
रविवार के प्रथम सत्र के वितरण मे सामाजिक अंतर निभाते हुये परिसर के पाचसौ परीवारो को उक्त दवाईया वितरित की गयी.काँग्रेस अनुसूचित जाती विभाग के केंद्रीय अध्यक्ष,ऊर्जा मंत्री नितीन राऊत तथा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष विजय अंभोरे के मार्गदर्शन मे संपन्न इस उपक्रम मे जिला काँग्रेस कमिटी अनुसूचित जाती विभाग के जिला कार्याध्यक्ष आनंद उर्फ पिंटु वानखडे,अकोला पुर्व विधानसभा अध्यक्ष अंकुश गावंडे,मागासवर्गीय सेल के पूर्व शहराध्यक्ष प्रकाश सोनोने,मनीष कांबले,यशोदाताई गायकवाड,गजानन वानखडे,निलेश पाटिल,प्रविण शिरसाठ,विनोद दामोदर,विनोद तायडे आदी पदाधिकारी एव कार्यकर्ता गण उपस्थित थे.इस परिसर के सभी नागरिको के लिये असेरनिक तीस यह दवाई का वितरण किया जा रहा है. इस उपक्रम का लाभ लेने का आवाहन आनंद वानखडे ने किया.