करोना संकट मे सादगीपूर्ण गणेशोत्सव मनाने का निर्णय
करोना संकट मे सादगीपूर्ण गणेशोत्सव मनाने का निर्णय
सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल की बैठक संपन्न
अकोला-जिले मे बढते करोना संकट को देखते हुये इस वर्ष दस दिवसीय गणेशोत्सव पर्व अत्यंत सादगी से मनाकर इस संदर्भ मे प्रशासन के सुझाव एव निर्देशो का बखुबी पालन करने का निश्चित किया गया.
सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल की आगामी गणेशोत्सव के संदर्भ मे सामाजिक अंतर का ध्यान रखते हुये हाल ही मे बैठक संपन्न हुयी. सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल के अध्यक्ष एड.मोतीसिह मोहता की अध्यक्षता मे संपन्न इस बैठक मे आगामी दि. २२ अगस्त से प्रारंभ हो रहे गणेशोत्सव पर चर्चा की गयी.
महानगर की विगत १२७ वर्ष की गणेशोत्सव की परंपरा है. किंतू सार्वजनिक गणेशोत्सव पर्व इस वर्ष
करोना संकट के चलते अत्यंत सादगी से मनाने का निर्णय लिया गया. इस उत्सव पर अनिश्चिता की छाया होने से सभी गणेशोत्सव मंडलो ने अपनीश्री मूर्तीयो को छोटे स्वरूप में स्थापित कर मंडप का स्वरूप भी छोटा रखने का सुझाव बैठक मे दिया गया. गणेश मंडलो ने घर जैसे छोटी मूर्तींयो को वरियता देकर मंडप की भव्यता कम करनेपर निर्णय लिया गया. महानगर मे करोना महामारी का बढता संकट देखते हुये मंडप को सामाजिक दुरी बनाते हुये दर्शनार्थी श्री भक्त का सेनीटायझेशन करने का सुझाव भी दिया गया.महानगर के सभी गणेश मंडलो ने इस सुझावो का पालन कर प्रशासन के निर्देश एव सूचनाओ का पालन करने का आवाहन एड. मोहता ने इस अवसर पर किया.
इस बैठक मे मंडल के महामंत्री सिद्धार्थ शर्मा ने सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल के कार्य की जानकारी दी. महानगर की सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल की १२७ वर्षीय परंपरा खंडित न करते हुये गणेश मंडलो ने श्री की मूर्ती छोटी कर सेनेटाईज किया छोटा मंडप निर्माण कर महानगर के इस दीर्घ परंपरा को कायम रखने का आवाहन अपने प्रास्ताविक मे किया.इस अवसर पर अनेक पदाधिकारियों ने अत्यावश्यक सूचनाये एव प्रस्ताव रखे. सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल के इस प्रथम बैठक का संचालन मंडल के सचिव मनिष हिवराले ने किया तथा आभार महासचिव विजय तिवारी ने माना.
इस अवसर पर मंडल के कार्याध्यक्ष संग्राम गावंडे, महासचिव विजय जयपिले,उपाध्यक्ष हरीश आलिमचंदानी,एड. सुभाषसिंह ठाकुर,सचिव संतोष पांडे,मनोज साहू,जयंत सरदेशपांडे,निरज शाह,एड.अशोक शर्मा,रामदास सरोदे,विक्की ठाकूर,उमाकांत कवडे, मनोज खंडेलवाल ,संतोष अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.