बसंती हॉस्पिटल मे किया डॉ.अजय सुरवाडे ने हिप प्रत्यारोपण की असाध्य शस्त्रक्रीया

बसंती हॉस्पिटल मे किया डॉ.अजय सुरवाडे ने हिप प्रत्यारोपण की असाध्य शस्त्रक्रीया

अकोला-रुग्णसेवा मे विगत बत्तीस वर्ष से कार्यरत  स्थानीय रामदास पेठ परिसर के श्रीमती बसंतीबाई लक्ष्मीनारायण चांडक चारिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित बसंती हॉस्पिटल मे सांधे का प्रत्यारोपण अर्थार्थ हिप रीपलेसमेंट यह असाध्य बिमारी का ऑपरेशन हूवा हैं.अस्थिरोग तज्ज्ञ डॉ.अजय सुरवाडे एव सहयोगी डॉ.अमोल बोचरे, डॉ. अर्पित राठी की टीम ने सफल ऑपरेशन कर अस्थिरोगी को नया जीवनदान दिया.बसंती हॉस्पिटल मे ऐसा यह ऑपरेशन पहलीबार किया गया है. 
गत छह मास से बसंती हॉस्पिटल मे अत्यावश्यक सेवाये बहाल की गयी है. इसमे अस्थिरोग ऑपरेशन का दालन प्रारंभ किया गया है.हॉस्पिटल मे नित्य तज्ञ वैद्यकीय वर्ग के द्वारा  अस्थिरोग पर सफल ऑपरेशन किया जा रहा है. हॉस्पिटल मे मणके की बीमारी मणका का फ्रॅक्चर, हड्डी फ्रॅक्चर, दुर्बिण द्वारा पैर के जॉइंट की का ऑपरेशन एव उपचार,सांधे का प्रत्यारोपण, छोटे बालको का फ्रॅक्चर,इन्फेक्शन समेत अनेक सफल ऑपरेशन किये जा रहे हैं. उसमे पीठ की  गादी सरकने पर शस्त्रक्रिया एव मणका फ्रॅक्चर की शस्त्रक्रिया की जा रही है. हॉस्पिटल मे एक ही छत के निचे मरीजो को यह सेवाये मिल रही है.गत पाच वर्ष से  किडनी मरिजो के लिये महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना का लाभ डायलिसिस मरीजो को दिया जा रहा है. हॉस्पिटल मे सतरा डायलिसिस उपकरण उपलब्ध होकर इसमे बी पोझिटीव एव सी पोझीटीव मरिजो को डायलिस सेवाये उपलब्ध की जा रही है. इसमे किडनी मरिजो के लिये अलग सुविधा उपलब्ध  हैं.हॉस्पिटल मे नेत्र उपचार,मोतीबिंदू, फेको शस्त्रक्रिया, टेरीजियन,एक्सरे ,डेव्हलपर,कान,नाक, गला उपचार, पथोलोजी,आयसीयु युनिट,प्रशस्त दो ऑपरेशन थिएटर, सी अर्म उपकरण ,कम सूनना, एडीमेट्री कक्ष आदी की सुविधा उपलब्ध हैं .हॉस्पिटल मे सांधा एव घुटने के ऑपरेशन की भी सुविधा उपलब्ध की जायेंगी. एक ही छत के निचे सभी रोगो की चिकिस्ता एव उपचार आधुनिक सुविधा प्रदान करनेवाले बसंती हॉस्पिटल मे उपलब्ध होकर कोविड महामारी के चलते सभी विभाग सेनेटाईज किये गये  है. इन सभी  उपचार का सामाजिक अंतर निभाते हुये मरीजो ने लाभ
 लेने का आवाहन फाऊंडेशन के ट्रस्टी शाम चांडक,
 रमाकांत खेतान आदी ने किया है.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement