करोना संकट मे नागरिको का चार माह का विद्युत बिल रद्द करने की मांग
करोना संकट मे नागरिको का चार माह का विद्युत बिल रद्द करने की मांग
विराट राष्ट्रीय लोकमंच कौन्सिल के मीडिया सेल शहर अध्यक्ष समीर खान की मांग
अकोला :-करोना संकट मे गरीब नागरिको के रोजीरोटी पर बेरोजगारी की गाज गिरी है. विगत चार मास से काम नही होनेसे परिवार मे आर्थिक कठीनाई निर्माण हुयी है.एक तरफ परिवार के भरणपोषण की चिंता तो दुसरी तरफ करोना संकट एव लॉकडाऊन के चलते चार माह से न भरा विद्युत बिल की चिंता खाई जा रही है. महावितरण के विद्युत बिल के तकाजे को देखते हुये शासन ने गरीब एव आर्थिक कंगाल विद्युत ग्राहको का चार मास का विद्युत बिल रद्द कर उन्हे राहत देने की मांग स्थानिय विराट राष्ट्रीय लोकमंच कौन्सिल की ओरसे जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर की गयी.
इस अनलॉकडाऊन मे महावितरण नागरिको को प्रलंबित विद्युत बिल तुरंत भरने पर जोर दे रही है.इस से गरीब एव आर्थिक कंगाल नागरिक चिंतित हो उठे है.एक तरफ बरसात शुरू हो रही है तो दुसरीतरफ बेरोजगारी बढ रही है.एैसे दो संकट का सामना कर रहे गरीब नागरिक फसे है.एैसे गंभीर एव विचित्र परिस्थिती मे शासन ने गरीब वर्ग को मदत का हात देकर ऊनका मार्च से जून माह तक का विद्युत बिल रद्द कर उन्हे जीवन जिने का अवसर इस माध्यम से प्रदान करने की मांग निवेदन मे की गयी है.विराट राष्ट्रीय लोकमंच कौन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष शे.नईम शे.लाल के मार्गदर्शन मे जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन के अवसर पर विराट राष्ट्रीय लोकमंच कौन्सिल के मीडिया सेल शहर अध्यक्ष समीर.एन.खान,सईद खान,मेहताब शाह,विक्की फुलारी,असलम शाह आदी पदाधिकारी उपस्थित थे.