बिजली बिल,घर टॅक्स रद्द करे

 बिजली बिल ,घर टॅक्स रद्द करे
  वेलफेर पार्टी ने भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन
निवेेेदन देते हुुुए अज़हर चौधरी, महमूद उस्मान

अकोला-राज्य मे विगत तीन माह से करोना महामारी के चलते आर्थिक संकट झेल रहे मध्यमवर्गीय गरीब नागरीको का कूल छह मास का घर टॅक्स,बिजली बिल समेत सभी टॅक्स रद्द कर एैसे वर्ग को आर्थिक संकट से राहत देने की मांग  वेल्फेअर पार्टी ऑफ इंडिया अकोला इकाई ने राज्य के मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी द्वारा ज्ञापन सोपकर की है. 

राज्य मे करोना संक्रमण तेजी से बढ रहा है.यह संकट आगामी सप्टेंबर मास तक जारी रहने की बात कही गयी हैं.मार्च से मध्यम वर्गीय एव गरीब परीवार का रोजगार जाने से यह वर्ग अपना गुजर बसर किसी भी तरह चला रहा है.यह वर्ग भीक या सहायता मागने मे संकोच महसुस करता हैं. इसलिये किसी भी शासकीय योजनाओ का लाभ इस वर्ग को नहीं मिल पा रहा है.इसलीये शासन ने गरीब मध्यमवर्गीय परीवारो की आर्थिक समस्याये ध्यान में रखते हुये कूल छह मास का घर, पानी,बिजली आदी टॅक्स रद्द करने की मांग इस ज्ञापन मे की गयी.इससे पहले अन्य अत्यावश्यक जीवनावश्यक संसाधन जुटाने मे गरीब मध्यमवर्गीय को बिकट कठीनाई आ रही हैं और उसमे यह टॅक्स के झंझट से मरने की नौबत आयी है.शासन ने इस समस्याओ को सुलझाकर गरीब मध्यमवर्गीय,कास्तकार,मजदुर आदी वर्गो का छह माह का टॅक्स रद्द करने की मांग ज्ञापन मे कही गयी है.
  वेल्फेअर पार्टी के जिलाध्यक्ष मेहमूद उस्मान शे.अन्वर के नेतृत्व मे दिये गये इस शिष्ठमंडल मे वेलफेयर पार्टी के महानगर अध्यक्ष अजहर चौधरी, कलीम खान,जहीर मुल्ला, छोटे खान आदी पदाधिकारी उपस्थित थे.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement