शहानुर के आदिवासी समाज पर वनविभाग ने किये अत्याचार के जांच की मांग
शहानुर के आदिवासी समाज पर वनविभाग ने किये अत्याचार के जांच की मांग
राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषदने भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन
अकोला-अकोट तहसील के शहानुर गाव के आदिवासी समाज पर वनविभाग ने अन्याय अत्याचार कर अनेक वन अधिकारी एव कर्मचारियो ने मारपीट कर उनके विरोध मे झुटे मुकद्दमे दर्ज किये है. इस घटना की जाच कर दोषीयो पर कठोर कार्यवाही करने की मांग राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद अकोला जिला इकाई के अध्यक्ष रामकृष्ण ढीगार ने मुख्यमंत्री को मेलद्वारा ज्ञापन भेजकर की है.
आदिवासी बहुल शहानुर गाव मे वन अधिकारी कोई भी ठोस कारण न होते हुये आदिवासी व्यक्तियोपर वन कानुन के अंतर्गत झुटे गुन्हे अपराध दर्जं कर आदिवासीयो पर अमानुष अत्याचार कर रहे हैं.गत माह वन विभाग के टीम ने सूबह गाव मे दस्तक देकर अवैध तरीके से आदिवासी समाज के घरो पर चढ कर जलतन के उपयोग मे इस्तेमाल होनेवाली जुनी लकडिया जंगल से लकडी चुराने के झुटे आरोप मे जप्त कर घरो की तोडफोड करते हुये अश्लील गालीगलोच करते की.इस घटना मे अनेक महीला पुरुषो के साथ मारपीट की गयी. कुछ महिलाओ का विनयभंग भी किया गया.सर्वदूर करोना संकट मे सार्वत्रिक जमावबंदी रहते हुये तथा कोई भी अत्यावश्यक सेवा श्रेणी का कार्य न रहते हुये करोना संकट के सभी कायदे एव शासकीय निर्देश की ऐशीतैसी करते हुये सौ वन कर्मचारियो की टीम समेत वन अधिकारियो ने गाव मे हल्लाबोल कर कानून की धज्जिया उडाने की बात निवेदन मे कही गयी हैं.इस संदर्भ मे आदिवासी समाज के नागरिको ने जिला पुलिस अधीक्षक,अकोट पूलीस आदीं को वन अधिकारियो पर कार्यवाही करने के संदर्भ मे तक्रार दी. किंतू अबतक इसपर कोई भी कार्यवाही नही की गयी. तथापि, तक्रार की इसलिये गाव के आदिवासी किरण मावस्कर को उसके खेत मे आकर पंधरा वन कर्मचारियो ने अमानुष मारपीट कर ऊसे जान से मारने की धमकी देने की घटना ज्ञापन मे कही गयी. समाज को न्याय नही मिलने से समाज के महीला पुरुष वर्ग मे डर का माहोल हैं. ऐसी इस गंभीर घटना की जांच कर वन अधिकारियो ने समाज के निष्पाप लोगोपर लगाये बव झुटे वन मुक्कदमे रद्द कर अत्याचार करनेवाले वन अधिकारी एव कर्मचारीयो पर कठोर कार्यवाही कर समाज को न्याय देनेकी गुहार रामकृष्ण ढीगार ने अपने ज्ञापन मे लगायी हैं.निवेदन की प्रतिया मेलद्वारा राज्य के गृहमंत्री,अनुसूचित जाती आयोग,आदिवासी विकास मंत्री, पूलीस अधीक्षक,उपविभागीय अधिकारी अकोट,उपविभागीय पूलीस अधिकारी अकोट,ठाणेदार अकोट को भेजी गयी.