भाटिया डिस्ट्रिक्ट व मल्टीपल में बेस्ट लियो चैयरपर्सन घोषित
भाटिया डिस्ट्रिक्ट व मल्टीपल में बेस्ट लियो चैयरपर्सन घोषित
अकोला- लॉयन्स क्लब्स इंटरनेशनल एच बी डिस्ट्रिक्ट 3234 एच 2 का ऑनलाइन मल्टीपल संमेलन "साई पल" सम्पन हुआ. इसमे ला.कौशल भाटिया को
अनेक पुरस्कारो से सन्मानित किया गया.
ऑनलाईन संपन्न इस संमेलन मे सातारा, कोल्हापुर, सोलापुर रत्नागिरी, पुणे,नाशिक, अहमदनगर, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, नागपुर,गोंदिया,भंडारा, गडचिरोली,अकोला, वाशिम, बुलढाणा, जलगांव, धुळे, औरंगाबाद, जालना, नांदेड, बीड के चारों डिस्ट्रिक्ट संमिलीत हुये. इसमे सभी चारों डिस्ट्रिक्ट के कार्यों का अवलोकन किया गया.
संमेलन मे इंटरनेशनल डायरेक्टर नवल मालू, मल्टीपल चैयरपर्सन सुनील वोरा,मल्टीपल सचिव डॉ संजय वोरा, डी एक के प्रांतलाप जितेंद्र दोशी, डी दो के प्रांतपाल ओमप्रकाश पेठे, एच एक के प्रांतपाल जीवनचंद्र निर्वान तथा एच दो के प्रांतपाल नितिन बंग प्रमुखता से उपस्थित थे. इस मल्टीपल संमेलन में डिस्ट्रिक्ट 3234 एच 2 में लियो डिस्ट्रिक्ट व मल्टीपल अवॉर्ड से कौशल भाटिया को नवाजा गया.जिसमें बेस्ट डिस्ट्रिक्ट लियो चैयरपर्सन लायन,बेस्ट लियो मूमेंट व मल्टीपल अप्रिसिसन आदी पुरस्कार कौशल भटिया को दिये गये.संमेलन मे बेस्ट डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट व लियो सौरभ पंच, बेस्ट डिस्ट्रिक्ट सचिव जतिन अग्रवाल, बेस्ट डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष रवि जांगिड, बेस्ट लियो क्लब ,- लियो क्लब नांदेड सेंट्रल, क्षितिजा देशमुख ,बेस्ट लियो एडवाइजर विजय भरतिया, बेस्ट एक्टिविटी लियो क्लब जलगांव गौरव मिश्र के नाम घोषित किये गये. इस सफलता का श्रेय कौशल भाटिया सभी डिस्ट्रिक्ट के लियो क्लब व उनके सदस्यों को दिया है.
इस लियो डिस्ट्रिक्ट व लायन कौशल भटिया के इस उपलब्धि पर उनका नवल मालू,सुनील वोरा,संजय वोरा,नीतिन बंग,विवेक अभ्यंकर, दिलीप मोदी, पुरषोत्तम जयपुरिया,राहुल अवसेकर आदी ने स्वागत किया.