विना अनुदानित स्कुलो की फीस रद्द करने की मांग

विना अनुदानित स्कुलो की फीस रद्द करने की मांग

निज़ाम साजिद
अकोला-राज्य मे करोना संकट से सर्वत्र लॉकडाऊन है. इससे आर्थिक अनिश्चितता निर्माण हुयी है. इसका परिणाम  शैक्षिक विश्व पर भी पड रहा है. इसलीये शासन ने निजी एव विना अनुदानित स्कूल कालेजो  फीस रद् करने की मांग एमपीजे इस संस्था ने मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के मार्फत भेजे गये ज्ञापन मे की है.
 निजी एव बिना अनुदानित महाविद्यालय मे पढ रहे छा त्रों के प्रथम सेमीस्टर की फीस रद्द कर छात्रो को न्याय देने की मांग ज्ञापन मे की गयी.
  सभी निजी एव बिना अनुदानित शालाये, कनिष्ठ महाविद्यालय से बारावी तक के प्रथम सत्र की  फीस रद्द करे, शासन के विविध विभाग व मंत्रालयाद्वारा जारी की गयी फ्री शिप एव स्कॉलरशिप की संख्या तीगुनी करे, इस संकट मे राज्य से बाहर गये विद्यार्थी तथा  बारावी के विद्यार्थी पुनश्च शिक्षा प्रणाली को जोडे जा सके ऐसी  व्यवस्था करने मांग ज्ञापन मे की है. एमपीजे की ओरसे दिये ज्ञापन के समय एमपीजे के जिलाध्यक्ष  मो.अतिक उर रहमान, महागराध्यक्ष शहजाद अन्वर उपस्थित थे.


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement