लॉयन्स क्लब कॉटन सिटी के अध्यक्ष बने पूर्वे,सचिव डोडिया

लॉयन्स क्लब कॉटन सिटी के अध्यक्ष बने पूर्वे,सचिव डोडिया

क्लब के नूतन कार्यकारणी का गठन
अकोला-सामाजिक कार्य मे अग्रसर लॉयन्स क्लब अकोला कॉटन सिटी की वर्ष 2020 - 2021 की कार्यकारणी  क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष अनूप देशमुख द्वारा घोषित की गई.
लायन्स क्लब कॉटन सिटी के अध्यक्ष पद पर  राजेश पूर्वे का चयन किया गया.क्लब के उपाध्यक्ष पद पर संजय मालवीय, समीर शाह, सचिव पद पर आशीष डोडिया एव कोषाध्यक्ष पद पर गणेश अटल की नियुक्ति की गई.
नूतन वर्ष की यह कार्यकारिणी पूर्व अध्यक्ष  चंपालाल जाजू,जयकुमार अग्रवाल, डॉ.दिलावर खान,अश्विन बाजोरिया, दर्शन गोयनका, कौशल भाटिया, जावेद वाघ, राजेश डोंगरकर, महेन्द्र खेतान, योगेश अग्रवाल की उपस्थिति में घोषित की गयी.
आनेवाले समय में नये रचनात्मक उपक्रम प्रारंभ कर क्लब को नंयी उंचाई प्रदान करने की अभिलाषा नूतन अध्यक्ष राजेश पूर्वे ने व्यक्त कर सभी का आभार माना.
    नूतन कार्यकारिणी के इस समारोह मे सामाजिक अंतर निभाते हुये विजय गोखले, ओम साव, महेश अरोरा, हर्ष गगलानी, संजय पुरी, मोहन विठलानी,सुनील  वर्मा, अभिषेक शर्मा, अमर राजूरकर,  डॉ. अमोल रावणकर, आशीष पवित्रकार, ताहेर भाई आदि उपस्थित थे.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement