सैंडविच बनाओ प्रशिक्षण का महिलाओ ने लिया लाभ
सैंडविच बनाओ प्रशिक्षण का महिलाओ ने लिया लाभ
जेसीआई प्रियदर्शिनी का निःशुल्क उपक्रम
अकोला... महीलाओ के रचनात्मक सेवा कार्य मे कार्यरत जेसीआई अकोला न्यू प्रदर्शनी द्वारा महिला वर्ग हेतू निशुल्क ऑनलाइन सैंडविच मेकिंग प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हुयी.
इस एक दिवसीय ऑनलाईन कार्यशाल मे प्रशिक्षक के रूप में किचन क्वीन अंशुल गुप्ता उपस्थित थी.
उन्होंने विभिन्न प्रकार के सैंडविच बनाने की विधि बहुत ही सरल भाषा में प्रात्यक्षिक समेत सिखलाई.इस कार्यशाला मे आलू तोस्ट सैंडविच, रवा सैंडविच, चिली तोस्ट सैंडविच, कोकोनट सैंडविच ,ग्रीन सैंडविच, मुंबई मसाला सेंडविच, चॉकलेट सेंडविच, पनीर टिक्का सेंडविच आदीं प्रकार के सैंडविच बनाने की विधि सिखाई गई.इस निःशुल्क कार्यशाला मे जेसी सखियों सहित सामान्य सखियो ने भी बड़ी संख्या में लाभ लिया. लॉक डाउन को देखते हुए नारी शक्ति को निश्चित ही अपने परिजनों के लिए स्वादिष्ट नाश्ता बनाने में तथा खिलाने में यह उपक्रम लाभकारी होगा ऐसा विश्वास जेसीआई की अध्यक्षा आरती पनपालिया ने इस अवसरपर व्यक्त किया. इस अवसर पर प्रशिक्षक अंशुल गुप्ता का आभार सेक्रेटरी आरती बाहेती ने माना.ऐसी जानकारी प्रियदर्शनी जेसिस की पीआरओ जेसी संगीता मोहता ने दी है.