पातुर पोलिस थाने कोरोना को लेकर बैठक
पातुर पोलिस थाने कोरोना को लेकर बैठक
पातुर : शहर एवं ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण फैलने लगा है . इसलिए नागरिकों की सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए शहर एवं ग्रामीण पत्रकारों की पुलिस स्टेशन में बैठक ली गई .
स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर प्रिंट मीडिया , इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया के पत्रकारों तथा सोशल मीडिया के माध्यम से नागरिको तक कोरोना से संबंधित महत्त्वपूर्ण सूचना तथा जनजागृति करने की अपील थानेदार गजाननसिंह बायस ठाकुर ने की . पत्रकारों से चर्चा कर शहर एवं तहसील में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पत्रकारों से सूचनाएं ली गई .
थानेदार ठाकुर ने कहा कि पातुर शहर एवं तहसील में कोरोना महामारी के दौरान बेवजह घर से बाहर निकलनेवाले लोग , मास्क लगाए बैगर मोटरसाइकिल चलाने वाले तथा आवश्यक दस्तावेज साथ नहीं रखने वालों पर कार्रवाई की जाएंगी . इसके साथ ही व्यवसायियों को दिए गए नियमों का पालन करना अनिवार्य है . सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखना है और कोरोना की चैन को तोड़ना है . इस तरह की जानकारी थानेदार बायस ठाकुर ने बैठक में दी . इस समय नायब तहसीलदार सैय्यद अहसानुद्दीन भी उपस्थित थे।