चारे की किल्लत दूर करने हेतूगोरक्षण संस्थान मे गूडतुला

चारे की किल्लत दूर करने गोरक्षण संस्थान में गूडतुला
अकोला-विगत तीन माह से करोना महामारी के चलते जिले के सभी गोरक्षण मे गो भक्त नही आने से चारे की भीषण किल्लत निर्माण हुई हैं.इस किल्लत को दूर करने का प्रयास सभी कर रहे हैं. किंतू महानगर के समाजसेवी एव
सामाजिक कार्यकर्ता हेमेंद्रभाई राजगुरु ने स्थानीय गोरक्षण मार्ग स्थित गोरक्षण संस्थान मे गुडतुला कर चारे की व्यवस्था कर अपना सामाजिक दायित्व निभाया.
राजगुरु के उम्र के 61वर्ष पूर्ण होनेपर किसी भी अनाप शनाप परंपरा को तिलांजली देते हुये कार्यक्रम का खर्चा गुडतुला मे लगाकर अत्यंत सादगी से अपनी  एकसष्ठी मनायी.
 सामाजिक अंतर को ध्यान मे रखकर संपन्न इस कार्यक्रम का प्रारंभ गौ-पूजन से हुवा. तत्पश्चात हेमेंद्र राजगुरु की  भक्तिमय वातावरण मे गुडतुला हुयी. इस  अवसरपर गोरक्षण संस्था के
  सभी गोवंश को ढ़ेप, गुड़ खिलाकर उनकी पूजा की कर
संस्थान के तिरुपति बालाजी मंदिर में राजगुरु परिवार द्वारा पूजा,अर्चना और आरती की गयी. सभी गो प्रेमियोंने अपने किसी भी मांगलिक कार्य पर व्यर्थ धन खर्च न करते हुये चारे की किल्लत को देखते हुये गोरक्षण मे गुडतुला जैसे उपक्रम आयोजित करने का आवाहन गोरक्षण संस्थान के सचिव विजय जानी ने किया.
 सामाजिक दुरी का खयाल रखते हुये संपन्न हुये इस कार्यक्रम मे इस अवसरपर डॉ.आर.बी. हेडा, वालजीभाई पटेल, मनोज भिमजियानी,जयंत संघवी,पंचशील चौधरी,दिलीप जैन, सुरेशचंद्र सरेका,अविनाश सुरेका,अशोक पंड्या,पन्नालाल भुतडा,निरंजन भाला,राजीव भाला,निरंजन अग्रवाल,प्रशांत राजगुरू,राजीव राजगुरू,हिनाबेन राजगुरू,मीना संघवी,स्मिता चौधरी,सुजाता जानी समेत जय श्रीराम ग्रुप, अ.भा.गुजराती समाज, ब्रह्म समाज, कॅनवासिंग एजेंट असो.के पदाधिकारी उपस्थित थे.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement