करोना संकट मे महानगर के पिछडे बस्तियो के जरुरत मंदो को अनाज वितरण

करोना संकट मे महानगर के पिछडे बस्तियो के जरुरत मंदो  को अनाज वितरण
काँग्रेस महानगर अनु.जाती विभाग का आयोजन
अकोला- गत तीन माह से करोना महामारी से निर्माण हुये लॉकडाऊन से मजदुर एव झुग्गी बस्तियो के  वर्ग के जिवनयापन का प्रश्न निर्माण हुवा हैं.रोजगार एव मजदुरी नही होने के चलते विविध आर्थिक प्रश्न निर्माण हुये हैं.इस वर्ग का महानगर के पिछडे प्रभागो मे ज्यादा प्रमाण हैं.एैसे जरुरतमंदो को सामजिक दायित्व के रूप में  सामजिक सेवा कार्य मे सदा सक्रीय  महानगर काँग्रेस अनुसूचित जाती विभाग की ओरसे  जीवनावश्यक साहित्यसे भरपूर राशन कीटस वितरित की गयी.
अ. भा.काँग्रेस कमिटी के अनुसूचित जाती विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा राज्य के ऊर्जामंत्री ना.नितिन राऊत के सौजन्य से एव प्रदेश अनु.जाती विभाग के अध्यक्ष विजय अंभोरे के मार्गदर्शन मे तथा विभाग के जिला कार्याध्यक्ष आनंद वानखडे,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अंकुश गावंडे की ओरसे स्थानीय आदर्श कॉलोनी के मनपा स्कूल परिसर मे संपन्न इस वितरण शिबिर को काफी प्रतिसाद मिला.इस जरुरतमंद एव  स्लम  प्रभाग के नागरिक अनाज वितरण शिबिर मे प्रमुख अतिथी के रूप में  जिला काँग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष प्रमोद डोंगरे , काँग्रेस नेता अविनाश देशमुख , इंटक नेता प्रदिप वाखरिया, प्रदेश समन्वयक महेंद्र गवई,जितेंद्र बगाटे, राजीव दहातोंडे,राजीव इटोले, हनिफभाई, विशाल आदी मान्यवर उपस्थित थे.  
 स्लम प्रभाग के नागरिको को निमंत्रित कर सामाजिक अंतर को निभाते आयोजित इस अनाज वितरण शिबिर मे उपस्थित मान्यवरो ने इस उपक्रम का स्वागत कर इसमे सहभाग लिया. इस करोना संकट मे समाज की सेवा करनेवाले एैसे  सामाजिक उपक्रम अनवरत चलाये जाने की जानकारी आनंद वानखडे ने दी.मान्यवरो का आभार अंकुश गावंडे ने माना.
 जीवनावश्यक साहित्य वितरण शिबिर मे काँग्रेस अनु.जाती विभाग के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एव  जरुरतमंद नागरिक उपस्थित थे.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement