डॉ.प्रवीण अग्रवाल का पालकमंत्री ने किया गौरव

डॉ.प्रवीण अग्रवाल का पालकमंत्री ने किया गौरव

इमूनिटी दवाई का विक्रमी वितरण
अकोला-सामाजिक एव वैद्यकीय सेवा कार्य मे सदा अग्रेसर स्थानीय चाइल्ड अँड ब्युटी केअर फोरम के संस्थापक, होमिओपॅथी तज्ञ डॉ.प्रवीण अग्रवाल का पालकमंत्री ना.ओमप्रकाश उर्फ बच्चुभाऊ कडू ने हाल ही मे गौरव किया.
डॉ.अग्रवाल कोविड महामारी मे अनेक दिन से अनेक संस्थांओ के समेत महानगर के विविध प्रभाग मे नागरिको को भारत सरकार के आयुष मंत्रालय मान्यता प्राप्त आर्सेनिक 30 यह रोगप्रतिकारक दवाईयो का मुफ्त वितरण कर रहे हैं. 
शासन के सभी विभाग मे भी यह रोगप्रतिकारक दवाई वितरित कर अपना सामाजिक दायित्व उन्होंने पुरा किया.उनके इस  सेवाभावी कार्य को देखकर स्थानीय नेहरू पार्क परिसर मे हाल ही मे  संपन्न करोना चर्चासत्र मे डॉ.प्रवीण अग्रवाल का गौरव किया गया.इस अवसर पर विधायक अमोल मिटकरी,कृषी किर्तनकार महादेवराव भुईभार,गजानन नारे आदीं मान्यवर उपस्थित थे. डॉ.अग्रवाल ने महानगर के कुल सत्तर हजार परीवारो को करोना से संरक्षण होकर रोगप्रतिकारक शक्ती बढे इस हेतू  आर्सेनिक 30 यह दवाई मुफ्त वितरित की.इस दवाई हेतू डॉ.प्रवीण अग्रवाल, जठारपेठ चौक यहा संपर्क करने का आवाहन इस अवसर पर किया गया.सामाजिक अंतर को निभाते  संपन्न हुये इस चर्चासत्र मे नेहरू पार्क के संचालक बी.एस.देशमुख,धनंजय मिश्रा,आहारतज्ज्ञ भाग्यश्री डोये,कांचन येवले,राखी समर्थ,नेहा जैन,सचिन भुजबळ समेत विविध संस्थांओ के पदाधिकारी एव कार्यकर्ता बडी संख्या मे उपस्थित थे.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement