रोटरी मिडटाऊन ने बोये पच्चिस हजार वृक्षबिज

रोटरी मिडटाऊन ने बोये पच्चिस हजार वृक्षबिज 
अकोला-सामाजिक सेवा कार्य मे सदा सक्रिय एव विविध उपक्रम आयोजित करनेवाले रोटरी क्लब ऑफ अकोला मिडटाऊन तथा रॉटरॅक्ट क्लब ऑफ अकोला मिडटाऊन के संयुक्त तत्वधान मे पर्यावरण रक्षण हेतू कुल पच्चिस हजार वृक्षबिजो का परिसर के विविध क्षेत्र मे रोपण किया.इस बरसात मे जिले मे ज्यादा  वृक्षारोपण होकर जिला हरा हो एव बढ रहा तापमान कम हो इस हेतू पच्चीस हजार पेड का लक्ष्य रखकर यह अभियान चलाया गया.
वृक्षमित्र नाथन के सहयोग से विविध जात के वृक्षबिज खामगाव, बर्शिटाकळी,वाशिम,अकोट,पातूर, आपातापा,अमरावती आदी रस्तो के खेत जमीन एव खुली जगह मे पच्चिस हजार वृक्षबिजो का रोपण किया गया. लगाये गये बिजो का योग्य संगोपन करने का मनोदय इस अभियान मे व्यक्त किया गया. रोटरी मिडटाऊन के अध्यक्ष एड.मनोज अग्रवाल ने इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकाकरियो का आभार माना.
इस मुहिम मे रोटरी मिडटाऊन के योगेश श्रावगी,विजय बज,रश्मिकांत शाह,सचिव,एड.अजय गुप्ता,अजय बजाज,अनिल अग्रवाल तथा रॉटरॅक्ट क्लब के अध्यक्ष नमन खंडेलवाल,शिवम रांदड,योगेश गोयल,हर्षवर्धन केडीया,जुझेर वाघ,विनीत साबद्र,अपूर्व पतिरा,मयुर जैन समेत रोटरी मिडटाऊन तथा रॉटरॅक्ट क्लब मिडटाऊन के पदाधिकारी एव सदस्यो ने सहभाग लिया.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement