काँग्रेस अनु.जाती विभाग ने वितरित कीये छात्रो को साहित्य वितरण
काँग्रेस अनु. जाती विभाग ने वितरित कीये छात्रो को साहित्य वितरण
अकोला-रचनात्मक सेवा कार्य मे सदा सक्रिय अकोला जिला काँग्रेस अनुसूचित जाती विभाग की ओरसे प्रायमरी के छात्रो को स्कुली साहित्य एव पालको को रोग प्रतिकारक दवाई का वितरण किया गया.
अनु.जाती विभाग के जिला कार्याध्यक्ष आनंद उर्फ पिंटु वानखडे के संकल्पना मे काँग्रेस के राष्ट्रीय नेता खा.राहुल गांधी के जन्मदिन के निमित्त स्थानीय शिवाजी टाऊन हायस्कूल हरीहर पेठ मे आयोजित इस शिबिर मे छात्रो को शालेय साहित्य एव उपस्थित पालको को रोगप्रतिकार शक्ती बढानेवाली होमिओपॅथीक दवाईया का वितरण किया गया. शिबिर का प्रारंभ देश के शहीद विर जवानो को सामूहिक श्रद्धांजली देकर किया गया. अखिल भारतीय काँग्रेस कमिटी अनु जाती विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा ऊर्जा मंत्री नितीन राऊत एव महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस कमिटी अनु जाती विभाग अध्यक्ष विजयजी अंभोरे के मार्गदर्शन मे संपन्न इस शिबिर मे पूर्व विधायक एव पक्ष के शहराध्यक्ष बबनराव चौधरी, काँग्रेस नेता अविनाश देशमुख, काँग्रेस नेता प्रकाश तायडे इंटक नेता प्रदीप वखारीया,विवेक पारसकर,,अनुसूचित जाती विभाग के प्रदेश संयोजक महेंद्र गवई.राजु इटोले,जिला कार्याध्यक्ष आनंद उर्फ पिंटु वानखडे, प्रकाश सोनोने,पुर्व विधानसभा अध्यक्ष अंकुश गावंडे,सुनील वानखेडे,गणेश कळसकर,प्रशांत प्रधान,किशोर तेलगोटे, मनीष कांबळे , नीळकंठ तायडे, विजय वानखेडे समेत अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे.