जातीय विद्वेष निर्माण करनेवाले अमिश देवगन को गिरफतार करे भाजप अल्पसंख्य मोर्चा की मांग
जातीय विद्वेष निर्माण करनेवाले अमिश देवगन को गिरफतार करे
भाजप अल्पसंख्य मोर्चा की मांग
अकोला-करोडो हिंदू- मुस्लिम भकतो के तारणहार अजमेर शरीफ के ख्वाजा गरीब नवाज इनके संदर्भ मे आपत्तीजनक टिप्पणी बोल कर समाज मे जातीय बखे डा निर्माण कर देश की एकता व अखंडता को बाधा पोहचाने वाले न्युज १८ के संचालक
अमिश देवगन पर तुरंत कार्यवाही कर ऊसे गिरफ्तार करने की मांग भाजप अल्पसंख्यांक मोर्चा की ओरसे सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन मे निवेदन देकर की है.
भाजप अल्पसंख्यांक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी चांद खान के नेतृत्व मे कोतवाली के पूलीस निरीक्षक उत्तमराव जाधव को दिये निवेदन मे देवगन ने अपने टीव्ही कार्यक्रम मे महान सुफी संत ख्वाजा मोईनुददीन चिस्ती पर बेताल टिप्पणी कर करोडो हिंदू -मुस्लिम भक्तो की भावनाओ को आहात पहुचाई है. देवगण के इस वक्तव्य से राष्ट्र की एकता व अखंडता को बाधा आयी है. इसलिये इस राष्ट्रद्रोही देवगन को कठोर शासन करने की मांग निवेदन मे की है.मोर्चा की ओरसे देवगण के इस व्यक्तव्य का निषेध कर देवगण मुर्दाबाद के नारे भी लगाये गये. निवेदन की प्रतीया जिला पूलिस अधीक्षक को भी भेजी गयी.
मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी चांद खान के नेतृत्व मे दिये गये निवेदन के समय इलियासभाई, नदिमभाई अकोटवाले, मम्मु सेठ, जिशन खान,साजिद खान,जमीर खान,शे.असिफ,नाजिम भाई,नुसरत अली,मेहबूब पेहेलवान आदी पदाधिकारी एव कार्यकर्ता उपस्थित थे.