आयएमए सभागृह मे पुलिस कर्मचारियो की कोविड पूर्व जाच प्रारंभ
आयएमए सभागृह मे पुलिस कर्मचारियो की कोविड पूर्व जाच प्रारंभ
नित्य सौ पुलिस की होंगी जाच
निज़ाम साजिद
अकोला-महानगर.मे कोविड प्रतिबंध हेतू गत तीन महि नो से अपनी अखंड सेवा दे रहे पुलिस कर्मचारियो का कोविड महामारी से संरक्षण होकर उनका आरोग्य स्वस्थ रहे इस हेतू आयएमए एव एपीए के तत्वाधन मे स्थानीय आयएमए सभागृह मे पुलिस कर्मचारियो की स्वास्थ जाच वैद्यकीय तज्ञो से प्रारंभ हुयी. कंटेंटमेंट झोन मे सेवा दे रहे पुलिस कर्मचारियो को झेडसीएम आर द्वारा निर्देशित एचसीक्यूएस गोली करोना प्रतिबंध हेतू बहाल की जायेंगी.इस लिये यह जाच अत्यंत आवश्यक हैं.इस जाच मे ईसीजी करने के पश्चात यह गोलिया उपलब्ध कर दी जायेंगी.
इस स्वास्थ शिविर का उद्घाटन जिला पुलिस अधीक्षक अमोघ गावकर की उपस्थितीत मे किया गया.इस अवसर पर आयएमए के अध्यक्ष डॉ.कमलकिशोर लढ्ढा,एपीआय के अध्यक्ष डॉ. शिरीष डेहनकर, डॉ.आशिष डेहनकर, आयएमए चे कोषाध्यक्ष डॉ.रणजीत देशमुख, सचिव डॉ. अमोल केळकर, डॉ.अविनाश पाटील आदी मान्यवर उपस्थित थे.
इस अवसपर सौ पुलिस कर्मचारियो की सामाजिक अंतर रखते हुये ईसीजी की गयी.इस शिबिर मे महानगर के १५०० पुलिस कर्मचारीयो की जाच की जायेगी. पूलीस कर्मचारियो ने इस जाच शिबिर का लाभ लेने का आवाहन किया गया है.