एकता ज्वेलर्स मे ग्राहको की हो रही हैं चहल पहल

एकता ज्वेलर्स मे ग्राहको की हो रही हैं चहल पहल
अकोला..गत तीन महिनो से लॉकडाऊनसे बंद रहा स्थानीय रतनलाल प्लॉट परिसर का आधुनिक सुप्रसिद्ध एकता ज्वेलर्स पुनश्च प्रारंभ हुवा हैं.शोरुम मे फिरसे ग्राहको की सामाजिक अंतर रखते हुये भीड बढ रही हैं."रिश्ता विश्वास का" यह ब्रीद  स्विकारकर ग्राहक सेवा कर रहा एकता ज्वेलर्स सम विषम दुकान शुरू करने के व्यवस्था मे सम दिनांक जैसे १६,१८,२०,२२,२४ को नित्य सुबह ९ से साय.५ बजे  तक शूरू रहकर शोरुम मे ग्राहको के लिये अनेक सुविधा उपलब्ध की गयी है.
ग्राहको की रुची ध्यान में रखते हुये उच्च कोटी के आधुनिक फेशनेबल एव सोना चांदी की नयी श्रेणी एक ही छत के निचे उपलब्ध हैं.शोरुम मे सोना जाचने की कॅरेटो मशीन उपलब्ध होकर ग्राहक अपने डाग मशीनपर जाच कर शुद्धता की परख कर सकते हैं. तथा ९१.६ की खरेदीपर गहनो की सुरक्षा हेतू मुफ्त बीमे का प्रावधान किया गया है.तथा इसमे २२ कॅरेट (91.6)के गहनो बदलते हुये किसी भी प्रकार की  घट नही लगती हैं.
सौ फिसदी शुद्ध चांदी के बर्तन एव इम्पोर्टेड ९२.५ स्टेलिंग ज्वेलरी की सेवा एकता ज्वेलर्स मे दी जा रही हैं.
शासन के निर्देश का पालन करते हुये एकता ज्वेलर्स मे ग्राहको के स्वास्थ की सुरक्षा का भरपूर ध्यान रखा गया है.सभी दालन ग्राहको एव कर्मचारीयो समेत सेनिटाईज किये गये है. इसमे करोना प्रतिबंध की विशेष चिंता की जा रही हैं, जिससे खरेदी करने आ रहे ग्राहको का स्वास्थ स्वस्थ एव निर्जंतुक रहे.ग्राहको ने एकता ज्वेलर्स के फॅशनेबल एव आधुनिक गहनो का सुरक्षित एव नियोजनयुक्त व्यवस्था का लाभ लेने का आवाहन एकता ज्वेलर्स,रतनलाल प्लॉट की ओरसे किया गया है.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement