पातुर मे गरीबो को बांटे गए जीवनावश्यक सामग्री के 100 किट


पातुर मे गरीबो को बांटे गए जीवनावश्यक सामग्री के 100 किट

शाहबाबू क्रीड़ा मंडल शैक्षणिक संस्था पातुर और महात्मा गांधी शैक्षणिक संस्था वाड़ेगांव का उपक्रम
https://www.youtube.com/channel/UCzCPuAqvk0CsMjqrjgtJPFQ

पातुर:-(फ़रहान अमीन)स्थानीय शाहबाबू क्रीड़ा मंडल शैक्षणिक संस्था और महात्मा गांधी शैक्षणिक संस्था वाड़ेगांव के सयुक्त तत्वावधान में कोरोना वायरस के प्रदुर्भाव से सभी मजदूर तबके  के नागरिको का काम बंद होने से वे घरो में बैठे है.ऐसे गरीब नागरिको को सहायता करने के उद्देश्य से संस्था के संस्थापक हाजी सै. कमरोद्दीन सै. ईस्माइल की संकल्पना से उनकी अध्यक्षता में 31 मार्च मंगलवार को हुए कार्यक्रम में अब्दुल वाजिद,प्रा. सी.पी.शेकुवाले, मो.सईद ठेकेदार,सै. आरिफ,मो.मुख्तार की प्रमुखत उपस्थिति में अन्न सहित जीवनावश्यक सामग्री की 100 कीट का वितरण अतिथियो के हाथों किया गया.जिसमे 5 किलो गेहू,5 किलो चावल,2 किलो शक्कर,सोयाबीन तेल की एक पाउच,तुवर दाल आधा किलो,मूंग दाल आधा किलो, चाय पत्ती एक पाव,4 साबन,शामिल है
     इस समय सोशल डिस्टेन्स का विशेष ख्याल रखा गया.हाजी सै. कमरोद्दीन ने सभी से विनंती की की लॉकडाउन के दौरान कोई भी घर से बाहर नही निकले,मुह को मास्क या कपड़ा बांधे, भीड़ भाड़ की जगह नही जाए,मस्जिदों में चार  से ज़्यादा लोग नमाज नही पड़े,मंदिरों में भी ज़्यादा लोग इकट्ठा नही हो,अपने हाथ हैंडवॉश या साबन से बार बार धोये,बाहर देश,या पूने ,मुम्बई,हैदराबाद आदि से कोई भी व्यकि पातुर शहर में आये तो इसकी जानकारी परशाशन को जरूर दे.
     कार्यक्रम की सफलता के लिये अब्बास खान, शेख अबरार,मो.हनीफ सहित अध्यापको और शिक्षकेतर कर्मचारियो ने प्रयत्न किए. हाजी सै. कमरोद्दीन ने बताया कि गुरूवार को भी गरीब जरूरत मंदो को जीवनावश्यक सामग्री के किट बाँटे जायेगें.


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement