कोरोना से बचाने के लिए अकोल पोलिस का उपक्रम
कोरोना से बचाने के लिए अकोला पोलिस का उपक्रम
अकोला- दुनियाभर में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है। भारत भी इसके प्रकोप से अछूता नहीं है और यहां भी लगातार मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना वायरस की दहशत इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि इसका इलाज अब तक पता नही चला है। मगर इससे बचने का सिर्फ और सिर्फ उपाय है बचाव और सावधानी। सरकार से लेकर सभी स्टेकहोल्डर्स अलग-अलग तरीके से लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरुक कर रहे हैं। इस कड़ी में अकोला पुलिस ने अनोखे अंदाज में लोगों में जागरूकता फैलाने की कोशिश की है।
अकोला पुलिस ने नागरिकों की गर्दी को कम करने के लिए धींग्रा चौक, टावर चौक में बेरीकेट्स लगा कर में दूरी बनाए रखने और एक समय 10 नागरिक को छोड़ने का काम किया।अकोला कोरोना मुक्त रखने के लिए अकोल पुलिस दिन रात कार्य कर रही है।