आज प्रभाग 15 से भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में भव्य बाइक रैली का आयोजन
अकोला
आगामी अकोला महानगरपालिका चुनाव 2026 के मद्देनज़र प्रभाग क्रमांक 15 से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में रविवार, 11 जनवरी 2026 को सुबह 9 बजे एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया है।इस रैली के माध्यम से भाजपा के उम्मीदवार हरिशभाई आलिमचंदानी, सौ. मनीषा रवींद्र भंसाली, सौ. शारदा रणजीत खेडेकर और बाल टाले के पक्ष में जनसमर्थन जुटाया जाएगा। पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों में इस रैली को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।यह बाइक रैली गुरुनानक विद्यालय, सिंधी कैंप, मेन रोड, अकोला** से सुबह 9 बजे प्रारंभ होगी। आयोजकों की ओर से नागरिकों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस रैली को सफल बनाएं।रैली का विशेष आकर्षण “जूनियर अमिताभ बच्चन की उपस्थिति रहेगी, जो युवाओं में खासा उत्साह भरने का कार्य करेंगे। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह रैली प्रभाग 15 में भाजपा के पक्ष में माहौल मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगी।इस आयोजन को लेकर पूरे प्रभाग में प्रचार तेज कर दिया गया है और बड़ी संख्या में नागरिकों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
