अकोला-
महानगरपालिका चुनाव के मद्देनज़र प्रभाग क्रमांक 11 में सियासी सरगर्मी चरम पर पहुंच गई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) ने अपने पैनल उम्मीदवारों के नामांकन के माध्यम से प्रभाग 11 में मजबूत दावेदारी पेश की है।पूर्व पार्षद नकीर खान अहमद खान ने प्रभाग क्रमांक 11-अ से नामांकन दाखिल कर चुनावी मैदान में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। उनके साथ प्रभाग 11-ब से बानो बी शेख कासम मोरवाले और प्रभाग 11-क से समीना परवीन नकीर खान ने भी नामांकन पत्र भरे।नामांकन के दौरान पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी मौजूदगी ने इसे शक्ति प्रदर्शन का रूप दे दिया। पूरे इलाके में राजनीतिक चर्चा और उत्साह का माहौल देखने को मिला।उम्मीदवारों ने जनता से सीधे संवाद करते हुए भरोसा दिलाया कि चुनाव जीतने के बाद प्रभाग 11 में विकास कार्यों को गति दी जाएगी और नागरिकों की मूलभूत समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा। इस मौके पर नकीर खान ने कहा कि पिछले 9 वर्षों से प्रभाग क्रमांक 11 की हालत बेहद खराब हो चुकी है और नागरिक मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र में सड़क, पानी, नाली, स्वच्छता और अन्य नागरिक सुविधाओं को लेकर प्रशासन की उदासीनता साफ नजर आती है। नकीर खान ने भरोसा दिलाया कि जनता का समर्थन मिलने पर प्रभाग के नागरिकों को प्रशासन की ओर से मिलने वाली सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।खान के साथी उम्मीदवारों ने भी प्रभाग के सर्वांगीण विकास और जनसमस्याओं के त्वरित समाधान को अपनी प्राथमिकता बताया।
akola-news,POLITICAL-NEWS