Waqf Umeed Portal Training: रोटी बैंक द्वारा वक्फ उम्मीद पोर्टल प्रशिक्षण कार्यशाला को उत्कृष्ट प्रतिसाद
ज़िले की बड़ी संख्या में वक्फ संस्थाओं के अधिकारी हुए उपस्थित
(अकोला बातमी पत्र)
अकोला -
भारत सरकार के वक्फ सुधार कानून 2025 के अंतर्गत, सभी वक्फ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य किया गया है, जिसकी अंतिम तिथि 5 दिसम्बर 2025 निर्धारित है।इसी संदर्भ में शहर की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटी बैंक (फ्लाइंग कलर्स एजुकेशन फाउंडेशन) द्वारा 5 नवम्बर 2025 को अकोला स्थित के. एम. असगर हुसैन जूनियर कॉलेज में जिला स्तर पर वक्फ उम्मीद पोर्टल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला वक्फ अधिकारी इब्राहिम शेख ने की।इस कार्यशाला में महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड के पूर्व सी.ई.ओ. अब्दुल रऊफ शेख, खान मोहम्मद अज़हर हुसैन, मुफ्ती अशफाक कासमी, मौलवी सफदर, जावेद जकारिया, हाफिज इस्माईल शामी, कारी मकसूद, मौलाना शाहनवाज़, आकिब अहमद और सय्यद मुजम्मिल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।कार्यशाला का उद्देश्य मोहम्मद रफीक ने स्पष्ट किया।
इसके पश्चात मान्यवरों ने उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों से संबंधित आवश्यक दस्तावेज़ों को अपलोड करने के महत्व पर जोर दिया।कार्य को समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के लिए, ज़िले के सभी सेतु चालक (CSC ऑपरेटर) को अपने-अपने सेतु केंद्रों पर यह कार्य तुरंत शुरू करने का आह्वान किया गया।संस्था के अध्यक्ष डॉ. जुबैर नदीम के अनुरोध पर, जिला वक्फ अधिकारी इब्राहिम शेख ने सेतु चालकों के लिए ऑनलाइन डेमो प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की।इस कार्यशाला में उम्मीद पोर्टल के उपयोग और प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी अब्दुल रऊफ शेख साहिब ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन (PPT) के माध्यम से प्रदान की।अकोला जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए वक्फ संस्थाओं के अधिकारी एवं सेतु चालकों की भारी उपस्थिति से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।कार्यक्रम में रोटी बैंक के पदाधिकारी डॉ. जुबैर नदीम, डॉ. मुजाहिद अहमद, रियाज खान, सय्यद मोहसिन अली, राहिल अफसर, समीर खान, मोहम्मद समी तथा सेतु चालक शाहनवाज़ शाह, नवेद शेख, इमरान मिर्ज़ा, मोहम्मद समीर, मोहम्मद आसिम, आदिल भाई, आकिब भाई, मोहम्मद चाऊस और मोहम्मद साद ने अपने महत्वपूर्ण प्रयास किए।


