शिवसेना पक्ष और चिन्ह मामला फिर टला,अंतिम सुनवाई के लिए फिर मिली नई तारीख



अकोला बातमी पत्र

सुप्रीम कोर्ट में आज शिवसेना पार्टी और उसके चुनाव चिन्ह से जुड़े मामले की अंतिम सुनवाई होनी थी, लेकिन यह सुनवाई अब एक महीने के लिए टल गई है। इस मामले की अगली सुनवाई अब 12 नवंबर को होगी। न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ के सामने यह मामला सुनवाई के लिए लगा था, लेकिन आज अदालत के समक्ष सशस्त्र बलों से संबंधित एक अहम केस होने के कारण न्यायमूर्ति सूर्यकांत को इस मामले पर पर्याप्त समय नहीं मिल पाया। इस दौरान उद्धव ठाकरे गुट की ओर से कपिल सिब्बल ने दलील दी कि जनवरी में स्थानीय निकाय चुनाव होने की संभावना है, इसलिए इस मामले की जल्द से जल्द सुनवाई होनी चाहिए। वहीं, एकनाथ शिंदे गुट के वकीलों ने इस पर आपत्ति जताते हुए दिसंबर की तारीख मांगी। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब इस मामले पर 12 नवंबर को सुनवाई होगी। आज की सुनवाई के दौरान अदालत ने कपिल सिब्बल से पूछा कि उन्हें अंतिम बहस के लिए कितना समय चाहिए, जिस पर सिब्बल ने कहा कि 45 मिनट पर्याप्त होंगे। उद्धव ठाकरे गुट का कहना है कि स्थानीय निकाय चुनावों से पहले सुप्रीम कोर्ट को यह तय करना चाहिए कि असली शिवसेना कौन है। इससे पहले भी यह केस आगे बढ़ने में देरी हुई थी, क्योंकि 19 अगस्त से 10 सितंबर तक राष्ट्रपति और राज्यपाल के अधिकारों से जुड़े संवैधानिक मामलों की सुनवाई चल रही थी। अब 12 नवंबर को इस विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई होगी, जो शिवसेना के भविष्य के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url