akola accident news: रोही बाईक से टकराई,दो युवक गंभीर ज़ख्मी
पिंजर मार्ग पर घटाडी पर घटी घटना.!
अनीस शेख
संवाददाता महान
महान-अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए काम पर जा रहे दो युवकों की बाइक को आज सुबह अचानक सड़क पर आए एक रोही (जंगली सांड) ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह हादसा महान–पिंजर रोड के घटाड़ी गांव के पास 7 अक्टूबर की सुबह लगभग 9 बजे हुआ।घायल युवकों की पहचान अशफाक खान अफसर खान (36 वर्ष), निवासी वार्ड क्र. 21, एकवीस महेल, महान, और अमोल उमेश खरात (25 वर्ष), निवासी महान के रूप में हुई है।युवाओं ने अकोला बातमी पत्र के संवाददाता को बताया कि हम दोनों अपनी बाइक क्रमांक MH-30 BK-8216 से मिस्त्री का काम करने के लिए जा रहे थे। जैसे ही वे घटाड़ी के पास पहुँचे, जंगल से निकले एक रोही ने अचानक सड़क पर छलांग लगाई और बाइक से टकरा गया।
जोरदार टक्कर लगने से दोनों युवक लगभग 50 से 60 फीट तक सड़क पर घसीटते चले गए। अशफाक खान को सिर, नाक और शरीर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे खून बहने लगा, जबकि अमोल खरात भी बुरी तरह घायल हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही हातोला ग्राम के सरपंच संतोष सुरडकर ने अपनी एंबुलेंस से दोनों घायलों को तुरंत महान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। वहाँ डॉ. अहिरकर और नर्स सारिका पोहरे ने प्राथमिक उपचार कर दोनों को अकोला जिला सामान्य अस्पताल रेफर किया।
वन विभाग की लापरवाही पर उठ रहे सवाल
महान–पिंजर रोड के किनारे फैले जंगलों में रोही, हिरण, बारहसिंगा, जंगली सूअर और तेंदुए जैसे वन्यजीव बड़ी संख्या में घूमते हैं, जिसके कारण इस मार्ग पर अक्सर दुर्घटनाएँ होती रहती हैं। नागरिकों और किसानों ने कई बार वन विभाग से कार्रवाई और सुरक्षा उपायों की मांग की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।इन जंगली जानवरों से किसानों की फसलों का भी भारी नुकसान हो रहा है। रात के समय इस सड़क से गुजरना बेहद ख़तरनाक हो गया है, जिससे लोगों को जान जोखिम में डालकर यात्रा करनी पड़ती है। नागरिकों ने वन विभाग से अपील की है कि वह इस गंभीर समस्या पर तत्काल ध्यान दे, सड़क पर घूमने वाले वन्यजीवों पर नियंत्रण लगाए और इस हादसे में घायल दोनों युवकों को सरकारी सहायता प्रदान करे।