akola news : 'हरित महाराष्ट्र, समृद्ध महाराष्ट्र' अभियान के तहत सुफ्फा इंग्लिश स्कूल में वृक्षारोपण
अकोला-राज्य सरकार के ‘हरित महाराष्ट्र, समृद्ध महाराष्ट्र’ अभियान के अंतर्गत गुरुवार को सुफ्फा इंग्लिश स्कूल अँड जूनियर कॉलेज ऑफ साइंस के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस अवसर पर अकोट फ़ाइल पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक आर. जी. शेख,सहाय्यक पोलीस उपनिरीक्षक अनीस शेख,खंदारे सर, पोलीस हेड कॉन्स्टेबल अलीमुद्दीन काझी,पोलीस कॉन्स्टेबल आमीर तथा ज्ञानेश्वर गीते विशेष रूप से उपस्थित थे।विद्यालय की ओर से सुफ़्फ़ा फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद फाजील,प्राचार्य अब्दुल साबीर,मुख्याध्यापक अय्युब खान, पर्यवेक्षिका फरिदा शब्बीर अली,पी.टी.आई. सईद खान,अरफात अन्सारी, सैय्यद अजिजुद्दीन फलाही, रिजवान अहमद, वसीमोद्दीन खतीब,और निसार अहमद ने वृक्षारोपण में सक्रिय योगदान दिया।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में अनेक पौधे रोपे गए। अतिथियों और शिक्षकों ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आह्वान किया।विद्यालय परिवार और पुलिस विभाग की संयुक्त पहल से संपन्न हुआ यह आयोजन पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

