akola news : अकोला मनपा प्रकल्प में व्यापारियों को प्राथमिकता दी जाए-जावेद जकरिया की मुख्यमंत्री से मांग


अकोला -
अकोला महानगरपालिका के वाणिज्य संकुल, सिटी बस स्टैंड और सब्ज़ी बाजार प्रकल्प में वर्तमान में व्यवसाय कर रहे व्यापारियों और दुकानदारों को प्राथमिकता देने की मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव जावेद जकरिया ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की है।जकरिया ने मुख्यमंत्री को ई-मेल के माध्यम से निवेदन भेजा है। उन्होंने बताया कि 23 सितंबर को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मौजे अकोला के गट क्र. 80/1 और 80/10 पर यह प्रकल्प बनाने का निर्णय लिया गया है। इस क्षेत्र का कुल भू-भाग 2,59,829 वर्ग फुट है और इसके लिए महानगरपालिका को सरकार को 26 करोड़ 20 लाख 29 हजार 466 रुपये की रक़म चुकानी होगी।उन्होंने कहा कि इस स्थान पर पिछले 70–80 वर्षों से सैकड़ों परिवार अपना व्यवसाय कर आजीविका चला रहे हैं। यदि इन व्यापारियों को हटाकर केवल बड़ी कंपनियों के फायदे के लिए यह प्रकल्प लागू किया गया तो सैकड़ों लोग बेरोजगार हो जाएंगे और उनके परिवारों का भविष्य संकट में पड़ जाएगा।



अपने निवेदन में जकरिया ने स्पष्ट किया कि –

वर्तमान व्यापारियों और दुकानदारों को प्राथमिकता देकर उन्हें ही नए प्रकल्प में दुकानें दी जाएं।

कोई भी व्यापारी अपने व्यवसाय से वंचित न रहे, इसकी पूरी सावधानी बरती जाए।

स्थानीय लोगों की आजीविका और रोजगार सुरक्षित रखा जाए।

“यह मुद्दा लोगों के रोजगार और भविष्य से जुड़ा हुआ है। मुख्यमंत्री गंभीरता से इस विषय पर ध्यान दें और व्यापारियों के अधिकार सुरक्षित रहें, इसके लिए कार्यवाही करें,” ऐसी अपेक्षा जावेद जकरिया ने व्यक्त की है।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url