AKOLA AIMIM NEWS : अकोला एआईएमआईएम शहर कार्यकारिणी घोषित

अकोला-आगामी मनपा ,ज़िला परिषद, पंचायत समिति चुनावो को देखते हुए सभी राजनीतिक दलों में हलचल देखने को मिल रही है।इच्छुक उम्मीदवार अपने चुनाव क्षेत्र में सक्रिय हो गए है।इस के देख मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (AIMIM) ने भी अपने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देदी है।हाल ही में जिला अध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष की नियुक्ति हुई थी।



शहर अध्यक्ष ने शहर की कार्यकारिणी घोषित कर दी है।जानकारी के अनुसार मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद एवं इम्तियाज़ जलील के आदेश पर, महाराष्ट्र एआईएमआईएम उपाध्यक्ष हाजी युसुफ पुंजानी सेठ की अध्यक्षता में तथा अकोला एआईएमआईएम महानगर अध्यक्ष  पूर्व पार्षद मो. मुस्तफ़ा पहलवान की उपस्थिति में  अकोला शहर कार्यकारिणी की पहली सूची घोषित की गई।इस अवसर पर कार्यध्यक्ष शेख जानी कुरेशी भी उपस्थित रहे।



ये है नवनियुक्त पदाधिकारी

चाँद खान – अकोला शहर उपाध्यक्ष

सौरभ खंडारे – उपाध्यक्ष

 शेख मुज़म्मिल (अकोट फैल) – उपाध्यक्ष

इमरान सेठ – शहर महासचिव

 रियाज़ खान उर्फ़ राज भाई – शहर महासचिव

रहमत खान उर्फ़ रम्मू ठेकेदार – शहर महासचिव

उज़ैर खान (नया बैद पूरा) – शहर सचिव

इमरान रब्बानी – कोषाध्यक्ष

हमजा भाई (अकोट फैल) – शहर सहसचिव

हसनैन शेख – शहर सह सचिव

इसरार खान – शहर सह सचिव

कार्यक्रम के दौरान सभी पदाधिकारियों को हाजी युसुफ सेठ पुंजानी ने नियुक्ति पत्र प्रदान कर मुबारकबाद दी।इस अवसर पर पार्टी की विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए संगठन को और मजबूत करने, हर समाज के लोगों को पार्टी से जोड़ने तथा सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया गया।हाजी युसुफ सेठ पुंजानी और मो. मुस्तफ़ा पहलवान ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और अकोला शहर में एमआईएम को नई ऊँचाइयों पर ले जाने का आह्वान किया।

Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url