शाला एवं महाविद्यालय को इस दिन रहेंगा अवकाश,जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश



अकोला- ईद-मिलादुन्नबी की छुट्टी की तारीख में बदलाव किया है। पहले यह अवकाश 5 सितंबर को घोषित की गई थी, लेकिन गणेश विसर्जन मिरवणूक के कारण ईद-मिलादुन्नबी जुलूस को आगे बढ़ाने के करण मुस्लिम भाइयों के जुलूस  के लिए 9 सितंबर को शालाओं और महाविद्यालय को छुट्टी देने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर बाकायदा अकोला जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है।

अकोला जिलाधिकारी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार ईद-मिलादुन्नबी के लिए 9 सितंबर को शालाओं एवं महाविद्यालयों में अवकाश घोषित किया है।मरकज जमाते अहले सुन्नत बरार एवं ईद-मिलादुन्नबी जुलूस (मिरवणूक) कमेटी, अकोला की ओर से जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को निवेदन प्रस्तुत किया गया था। निवेदन में उल्लेख किया गया कि ईद-ए-मिलादुन्नबी का पवित्र पर्व शुक्रवार, 5 सितंबर को मनाया जाएगा; परंतु 6 सितंबर को गणेश विसर्जन होने से शहर में मंडप और पांडाल लगे रहेंगे। प्रशासन पर अतिरिक्त भार न पड़े और परस्पर सौहार्द की परंपरा कायम रहे, इस दृष्टि से मुस्लिम समाज ने निर्णय लिया कि जुलूस-ए-मोहम्मदी 9 सितंबर (मंगलवार) को निकाली जाएगी। इस संदर्भ में के. एम. टी. हॉल, में आयोजित बैठक में अकोला पश्चिम के विधायक साजिद खान पठान, मरकजे अहले सुन्नत जमात के सरपरस्त सय्यद जकी मियां नक्शबंदी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।बैठक के उपरांत जुलूस कमेटी के अध्यक्ष हाजी महमूद खान उर्फ हाजी मुदाम भाई और कच्छी मस्जिद के अध्यक्ष जावेद जकरिया ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को निवेदन सौंपा था।इस निवेदन पर आज गुरुवार को जिलाधिकारी वर्षा मीना ने आदेश जारी कर 9 सितंबर को शालाओं एवं महाविद्यालयों में अवकाश घोषित किया। इस संबंध में कच्छी मस्जिद के अध्यक्ष जावेद जकरिया ने जानकारी दी और विशेष रूप से अकोला पश्चिम के विधायक साजिद खान पठान का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक तथा प्रशासन के सभी अधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url