अकोला में दिखा काँटों वाला रहस्यमय जीव,सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

 ताजनापेठ की सड़कों पर नज़र आया दुर्लभ साही,

 लोगों में जगी उत्सुकता और चिंता




अकोला- शहर से एक अनोखी और हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहाँ ताजनापेठ इलाके तेलीपुरा चौक में कुछ युवाओं को काँटेदार जीव साही नज़र आया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों में चर्चा का विषय बन गया है।



अकोला ज़िले के ताजनापेठ क्षेत्र की तेलीपुरा चौकअतार गली से एक अजीबोगरीब नज़ारा सामने आया है। यहाँ कुछ युवाओं ने काँटों वाला जीव – “साही” देखा और तुरंत उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। देखने में चूहे जैसा लेकिन आकार में बड़ा, यह जीव अपने पूरे शरीर पर नुकीले काँटों से ढका होता है। हिंदी में इसे “सेह” कहा जाता है जबकि अंग्रेज़ी में इसका नाम “Porcupine” है।





विशेषज्ञों का मानना है कि यह भारतीय क्रेस्टेड साही है, जो एक शाकाहारी और निशाचर जीव है। साही दिनभर अपने बिल में छिपकर रहता है और रात के समय भोजन की तलाश में बाहर निकलता है। यह पत्ते, फल और जड़ों पर निर्भर करता है। ख़ास बात यह है कि यह जीव अपने काँटों से शिकारियों से बचाव करता है। जब कोई शिकारी हमला करता है तो उसके काँटे आसानी से टूटकर हमलावर के शरीर में धँस जाते हैं और गंभीर चोट पहुँचा देते हैं।वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार शहर में इसका दिखाई देना चिंता का कारण हो सकता है। यह घटना संभवतः उसके प्राकृतिक आवास के नष्ट होने या तेज़ी से बढ़ते शहरीकरण का परिणाम है। माना जा रहा है कि यह जीव आसपास के किसी जंगल या ग्रामीण क्षेत्र से भटककर शहर की गलियों तक आ गया है।

फिलहाल, इसकी मौजूदगी ने लोगों के बीच कौतूहल के साथ-साथ वन्यजीव संरक्षण पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों से अपील की जा रही है कि वे ऐसे जीव को डराने या नुकसान पहुँचाने के बजाय तुरंत वन विभाग को सूचना दें।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url