Samaj Bhushan Award: मेहताब शाह हुए समाज भूषण पुरस्कार से सम्मानित

अकोला :-  नागपुर के चिटनीस सेंटर सिविल लाइन मे दर्पण पत्रकार एंड फाउंडेशन व (Human Right) द्वाराआयोजित समाज भूषण पुरस्कार कार्यक्रम 3 अगस्त 2025 को संपन्न हुआ इस कार्यक्रम मे खबरें ताज़ातरीन न्यूज़ के मुख्य संपादक मेहताब शाह को डॉ.रिचा झारारिया मिसेस इंडिया नॉर्थ एशिया (दिल्ली) किरण पितळे,मॉडेल अन्ड अक्टर, सोयामी शाहू मॉडेल अन्ड अक्टर, इनके हातो समाज भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया,इस समय कार्यक्रम के आयोजक दर्पण पत्रकार एवं फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील पांडे,राजेन्द्र पाठक संजय तिवारी,सचिन लिमसे,सौ मेरी विल्सन,संजय शुक्ला,एवं फाउंडेशन पदधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या मे उपस्थित थे,

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url