Akola News : शाहीनशह ए बरार जुल्फिकार दरगाह को ' क ' वर्ग श्रेणी का दर्जा दिया जाए

 साजिद खान पठान की नियोजन समिती बैठक में मांग


पालकमंत्री ना. आकाश फुंडकर ने दिया सकारात्मक प्रतिसाद 



अकोला बातमी पत्र
अकोला : स्थानीय आरपीटीएस गडांकी रोड स्थित शाहीनशह ए बरार जुल्फिकार दरगाह ये हिंदू मुस्लिम समाज के श्रद्धास्थान है इस दरगाह का  सौंदर्यकरण करे तथा इस को ' क '  वर्ग श्रेणी का दर्जा दिया जाए साथ ही इस के लिए कार्य योजना जल्द तयार करने की मांग अकोला पश्चिम विधानसभा मतदारसंघ के विधायक  साजिद खान पठाण ने ज़िल नियोजन समिती की सभा मे की है। ये मांग ज़िले के या पालकमंत्री ना. आकाश फुंडकर की है।इस मांग पर पालकमंत्री ने सकारात्मक प्रतिसाद दिया।अकोला बातमी पत्र जिला नियोजन समिति की पहली बैठक शुक्रवार को जिला जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन भवन में आयोजित की गई थी। इस समय,अकोला बातमी पत्रअकोला पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायकसाजिद खान पठान, अकोला पश्चिम क्षेत्र के श्री. तपे हनुमान मंदिर करीब पांच सौ साल से अधिक पुराना है और कहा कि ये हिंदू समुदाय के लिए एक श्रद्धास्थान है।इस मंदिर को भी क वर्ग श्रेणी का दर्जा दिया जाए अकोला बातमी पत्र  और इस के लिए भी कार्य योजना तैयार की जाए।ऐसी मांग भी विधायक पठान ने की है।इस समय, 'शाहीनशह ए बरार हजरत शाह जूल्फिकार मिया रहमत अलेह, जो निर्वाचन क्षेत्र में आरपीटीएस रोड में मुस्लिम समुदाय के लिए एक श्रद्धास्थान है, जो करीब ढाई सौ साल पुरानी दरगाह है।इस का भी क वर्ग श्रेणी में करे और इस के लिए भी कार्य योजना तैयार कर और जल्द सरकार को भेज दी जाए। उन्होंने मांग की कि शहर की पहचान जाने जाने वाले 'असदगढ ' किले को नवीनीकृत करने के लिए निधि उपलब्ध कराने की मांग विधायक साजिद खान पठान ने की है।उन्होंने मांग की कि शहर के पुरातात्विक विभाग के तहत धन को नवीनीकृत करने और सुशोभित करने के लिए यह प्रस्ताव तुरंत सरकार को भेजा जाए।उन्होंने मांग की कि राजराजेश्वर मंदिर ने शासन स्तर पर 'बी' वर्ग तीर्थयात्रा का दर्जा प्राप्त किया और नाधि प्रदान कि जाए।


 
इन्हें भी घरकुल का लाभ दे!

 शहर के कई स्थानों पर, गरीब नागरिक कई वर्षों से सरकारी भूमि पर रह रहे हैं। ऐसे नागरिकों को कागजी कार्रवाई के कारण घर का लाभ नहीं मिलता है।उन्होंने मांग की के ऐसे नागरिकों को उन का हक दिया जाए और उन्हें भी घर कुल का लाभ दिया जाए और घरकुल की योजना में स्थापित किया जाए।ऐसी मांग भी विधायक साजिद खान पठान ने की है।




Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

Diwali Advertisement